सरस्वती विद्या निकेतन के बच्चों और अध्यापकों ने नगर परिषद गोहाना की चेयर पर्सन के साथ मनाई होली

गोहाना,13 मार्च, आज पटेल बस्ती स्थित सरस्वती विद्या निकेतन में निकेतन हैल्थ क्लब के तत्वावधान में तीसरी से आठवीं तक के बच्चों ने रंग बिरंगे गुलालों से होली का त्योहार मौज मस्ती और हर्षोल्लास के साथ मनाया। वार्षिक परीक्षा के दौरान कार्यक्रम होने के कारण शैक्षणिक स्टाफ व विद्यार्थियों को व्वस्थाओं से दूर रखा गया। सारी व्यवस्था प्रबंध समिति के वरिष्ठ सदस्य सुरेन्द्र पांचाल व लिपिक सुमित सैनी ने संभाली।
प्रातः छह बजे तीसरी से आठवीं तक के 62 भैया बहिन व टीचिंग स्टाफ के 10 सदस्य विद्यालय पहुँचे। सबसे पहले बच्चों ने प्रधानाचार्य दिव्यांशु गोयल के निर्देशन में कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत परस्पर गुलाल से तिलक लगाकर की।
फिर सभी बच्चे व स्टाफ सदस्य गोहाना की प्रथम नागरिक नगर परिषद की चेयरपर्सन रजनी इंद्रजीत विरमानी के घर पहुँचे। विरमानी दम्पती ने भाव विभोरता से स्वागत अभिनन्दन कर सभी को आनंदित किया। फिर गुलाल लगाकर तथा गले मिलकर होली की शुभकामनाएँ आदान प्रदान की। गुलाल से जमकर होली खेली व स्पीकर नृत्य भी किया।
इस अवसर पर दस शिक्षिकाओं ने सुंदर प्रेरणा गीत ‘चलें चलें हम सतत चलें ‘ की प्रस्तुति दी।प्रबंधक शशिकांत गोयल ने एक कहानी सुनाकर व सुरेंद्र पांचाल ने पहेली पूछकर मनोरंजन किया।
इंद्रजीत विरमानी ने होली को प्रेम व सद्भाव का प्रतीक बताते हुए कहा कि इसे ईको फ्रेंडली रंगों से खेलें। उन्होंने कहा कि अपना लक्ष्य निर्धारित करें। परिश्रम करें। शिक्षक शिक्षिकाओं का सम्मान करें। सफलता अवश्य मिलेगी। ।
रजनी विरमानी ने कहा होली बच्चों के लिए हर्ष, उल्लास व उत्साह का त्योहार है। उन्होंने प्रहलाद कहानी भी सुनाई।