सोनीपत जिले में सरसों की खरीद 15 से और गेहूं की खरीद 1 अप्रैल से होगी

सोनीपत। मंडियों में रबी फसल की खरीद के लिए तैयारियों को लेकर उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने मंगलवार को लघु सचिवालय में अधिकारियों संग बैठक की।
मंडियों में 15 मार्च से सरसों की सरकारी खरीद शुरू हो जाएगी। वहीं, 1 अप्रैल से गेहूं की खरीद शुरू होगी। ऐसे में मार्केट कमेटी के सचिव मंडियों में सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए, अन्यथा कार्रवाई की जाएगी। मंडियों और खरीद केंद्राें पर बिजली, पेयजल व शौचालय इत्यादि की व्यवस्था खरीद का कार्य शुरू होने से पूर्व की जाए।
उपायुक्त ने बताया कि सरकार ने वर्ष 2025-26 में रबी फसल की खरीद के लिए 1 अप्रैल से 15 मई तक का समय निर्धारित किया है। लगभग 4 लाख 50 हजार मीट्रिक टन गेहूं की खरीद का लक्ष्य निर्धारित किया है। विभिन्न एजेंसियों की ओर से 2425 रुपये प्रति क्विंटल की दर गेहूं और 5950 रुपये प्रति क्विंटल की दर से सरसों की खरीद की जाएगी। 10 हजार एकड़ में सरसों की बिजाई किसानों ने कर रखी है।
उपायुक्त ने मार्केट कमेटी के सचिवों को आदेश दिए कि मंडियों में सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। आढ़तियों के पास इलेक्ट्रिक झारना, सिलाई की मशीन, तरपाल व वुडन क्रेट्स की व्यवस्था होनी चाहिए। किसानों के लिए विश्राम गृह व चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई जाए। किसानों को 24 से 72 घंटे के अंदर फसलों की अदायगी की जानी है।
मंडियों/खरीद केंद्रों पर खरीद के दौरान जाम न लगे इसका विशेष ध्यान रखा जाए। उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी धर्म कांटों की जांच/सत्यापन का कार्य निरीक्षक विधिक माप विज्ञान से अति-शीघ्रता किया जाएं। उन्होंने कहा कि खरीद एजेंसियां व मंडी सचिव गेहूं की ढुलाई के लिए ट्रांसपोर्ट प्लान तैयार करें और गोदामों का दौरा कर रियल टाइम मैपिंग करें। मंडी सचिव आढ़ती एसोसिएशनों के साथ बैठक करें।
इस दौरान एसडीएम अंजलि श्रोत्रिय, सुभाष चंद्र, डाॅ. निर्मल नागर, प्रवेश कादियान, नगराधीश डाॅ. अनमोल, जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक हरवीर सिंह, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी जितेंद्र भी मौजूद रहे।