मोटरसाईकिल चोरी करने का प्रयास करने की घटना में संलिप्त आरोपी को किया गिरफ्तार, न्यायालय में पेशकर भेजा जेल

गोहाना, 11 मार्च : जिले के थाना शहर गोहाना की पुलिस टीम नें मोटरसाईकिल चोरी करने का प्रयास करने की घटना में संलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी दीपक पुत्र बलबीर निवासी आंवली जिला सोनीपत का रहने वाला है।
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया कि दिनांक 10 मार्च 2025 को राकेश पुत्र गोपाल निवासी गोहाना जिला सोनीपत ने थाना शहर गोहाना में शिकायत दी कि दिनांक 10/3/2025 को मै अपनी मोटसाईकल HF DELUXE पर बैठकर अपनी दुकान नई सब्जी मंडी गोहाना आया था तथा मैने अपनी मोटरसाईकल अपनी दुकान के साईड मे खडी कर दी। जो कुछ समय बाद मैने देखा कि मेरी मोटरसाईकल को एक लडका चोरी करने की नियत से लेकर जा रहा था तो मैने आस पास के दुकानदारो की मदद से उसको काबू करके नामपता पूछा तो उसने अपना नाम दीपक पुत्र बलबीर निवासी गांव आंवली बताया। इस घटना का भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के अन्तर्गत थाना शहर गोहाना में अभियोग दर्ज किया गया।
थाना शहर गोहाना की अनुसंधान टीम में नियुक्त मुख्य सिपाही हरेन्द्र ने अपनी पुलिस टीम के साथ घटना में संलिप्त आरोपी दीपक पुत्र बलबीर निवासी आंवली जिला सोनीपत को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया है।