पुलिस लाइन सोनीपत में आयोजित हुआ पौधा रोपण कार्यक्रम,
पुलिस उपायुक्त क्राईम एवं पश्चिम जोंन सोनीपत श्री नरेन्द्र कादयान के नेतृत्व में पर्यावरण संरक्षण हेतु चलाया अभियान

सोनीपत, 10 मार्च : पुलिस प्रवक्ता कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज 10 मार्च सोमवार को पुलिस आयुक्त सोनीपत श्रीमती नाज़नीन भसीन IPS के निर्देशानुसार पुलिस उपायुक्त क्राईम एवं पश्चिम जोंन सोनीपत श्री नरेन्द्र कादयान के कुशल निर्देशन में “पौधारोपण अभियान” के तहत हरियाली व पर्यावरण को बढ़ावा देते हुए पुलिस लाइन सोनीपत में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित कर 111 फलदार पौधे लगाये गये |
आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम पर पुलिस उपायुक्त क्राईम एवं पश्चिम जोंन सोनीपत श्री नरेन्द्र कादयान ने कहा कि वृक्ष हमारे पर्यावरण संरक्षण के लिए बहुत ही अहम कड़ी हैं ये निरंतर कार्बन डाइऑक्साइड लेकर आक्सीजन छोड़ते हैं। पेड़ों द्वारा ऑक्सीजन यानी प्राणवायु छोड़ने के कारण मानव जिन्दा रह सकता है। मानव का जीवन वृक्षों पर आधारित है अन्यथा सृष्टि नष्ट हो जाऐगी। आजकल बढ़ते प्रदूषण से वातावरण के प्रदूषित होने से पूरा विश्व चिंतित है, मानव जीवन खतरे में है इसलिए सृष्टि के संरक्षण के लिये हमें ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने चाहिए और उनकी देखभाल करके विश्व कल्याण में अपना योगदान देना चाहिए। वातावरण स्वच्छ होगा तो ही हम सब भी स्वस्थ रह सकते हैं और वातावरण के स्वच्छता का सीधा नाता पेड़ पौधों से है। आओ हम सभी मिलकर पेड़-पौधे लगाकर अपनी आने वाली पीढ़ी के लिए प्राकृतिक संसाधनों की अमूल्य सौगात दें।
पुलिस उपायुक्त क्राईम एवं पश्चिम जोंन सोनीपत श्री नरेन्द्र कादयान ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रकृति जल, जंगल और जमीन के बिना अधूरी है। भारत विश्व का एकमात्र देश है जहां प्रकृति को ईश्वर का पर्याय माना जाता है। उन्होंने इस मौके पर सभी से आह्वान किया कि पृथ्वी पर मानव जीवन के अस्तित्व के लिए तथा प्रकृति को पुनः हरा भरा करने के लिए पौधारोपण अभियान का हिस्सा बनें। यदि प्रकृति बची रहेगी, तभी जीवन बचेगा। इसलिए प्रकृति के संरक्षण व संवर्धन के लिए हमें अपना कर्तव्य निभाना चाहिये। उन्होंने कहा कि हम संकल्प लें कि पेड़-पौधों को ना सिर्फ लगाएंगे बल्कि उनकी देखभाल कर पर्यावरण बचाने में अपना सहयोग देगें।
इस अवसर पर सहायक पुलिस आयुक्त क्राईम श्री राजपाल, सहायक पुलिस आयुक्त राई श्री विपिन अहलावत, लाइन अफसर राकेश कुमार, थाना सेक्टर 27 प्रभारी निरीक्षक सवित कुमार, थाना सिविल लाइन प्रभारी निरीक्षक सतबीर सिंह, पर्यावरण मित्र जगत सिंह व अन्य पुलिस कर्मचारियों ने भी पौधारोपण कर इस अभियान में हिस्सा लिया।