शादी में मारपीट कर जानलेवा हमला करने की घटना में संलिप्त चार आरोपियों को किया गिरफ्तार, न्यायालय में पेशकर भेजे जेल
गोहाना, 10 मार्च : जिले के थाना मुरथल की पुलिस टीम ने शादी में मारपीट कर जानलेवा हमला करने की घटना में संलिप्त चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी अंकित पुत्र सतपाल, निखिल पुत्र संतलाल उर्फ़ सन्तु, सौरभ पुत्र संदीप व सुंदर पुत्र सतपाल सभी निवासी टिकौला जिला सोनीपत के रहने वाले है l
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया कि दिनांक 27 नवम्बर 2024 को रोहित पुत्र धर्मवीर निवासी बरोदा मोर जिला सोनीपत नें थाना मुरथल में शिकायत दी कि दिनांक 25/11/24 को मेरे चाचा रमेश के लड़के विजय की शादी थी। जो मैं अपने साथी सोनू, आकाश, साहिल, मनीष, सन्नी, विशाल गाडी मार्का स्कॉर्पियो में सवार होकर गाँव गढी टिकौला जिला सोनीपत में बारात में आये हुए थे। जब हम DJ पर नाच रहे थे जो उसी समय घोड़ी वाला अपनी घोडी लेकर आगे आ रहा था जो पैसे फेंकने बाबत घोडी वाले के साथ मेरी व मेरे दोस्तो में कहासूनी व गाली गलौच हो गई थी। जो उसी समय बीच बचाव करके व समझाने बुझाने से हमारा राजीनामा हो गया था। जब मैं व मेरे साथी खाना खाकर अपनी गाड़ी में बैठकर वापिस अपने गाँव आ रहे थे तो उसी समय घोडी वाला श्याम पुत्र चन्द्र व इसका लड़का पवन निवासी टिकौला अपने 20/25 साथियों के साथ आए और हमारा रास्ता रोक कर हमारे साथ लडाई झगडा व मारपीट की l हमारी गाडी स्कॉर्पियो के बुरी तरह से शीशे व खिडकियां तोड़ दी जो इसी दौरान वे सभी हमे बुरी तरह से घायल करके और जान से मारने की धमकी देकर मौका से भाग गये। जो इन सभी के हाथ में लाठी, डन्डे व रॉड थे उनको भी ये अपने साथ ले गये थे। जो फिर हम ईलाज के लिए सरकारी हॉस्पिटल सोनीपत आ गए तो डॉक्टर साहब ने मेरे साथी आकाश को PGI रोहतक रेफर कर दिया। इस घटना का भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत थाना मुरथल में अभियोग दर्ज किया गया थाl
थाना मुरथल की अनुसंधान टीम में नियुक्त सहायक उप निरीक्षक संदीप ने अपनी पुलिस टीम के साथ घटना में संलिप्त छह आरोपियों मनीष उर्फ़ बाबा पुत्र मोहन, सुमित उर्फ़ भास्कर पुत्र सुभाष, प्रशान्त उर्फ़ कुकू पुत्र शेरसिंह उर्फ़ गुंगा, अमित उर्फ़ तोती पुत्र सुरेश, श्यामा पुत्र चन्द्र व पवन पुत्र श्यामा सभी निवासी टिकौला जिला सोनीपत को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था अब अन्य आरोपियों की खोजबीन करते हुए घटना में संलिप्त चार और आरोपियों अंकित पुत्र सतपाल, निखिल पुत्र संतलाल उर्फ़ सन्तु, सौरभ पुत्र संदीप व सुंदर पुत्र सतपाल सभी निवासी टिकौला जिला सोनीपत को भी गिरफ्तार किया हैl गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया है।