श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा ने सीतापुर में दैनिक जागरण के पत्रकार की हत्या की घोर निंदा करते हुए इसे लोकतंत्र की हत्या करार दिया
सीतापुर में दैनिक जागरण के पत्रकार की हत्या, दिनदहाड़े हाइवे पर मारी गोली

चंडीगढ़, 10 मार्च : इमलिया सुल्तानपुर के हाईवे के हेमपुर पुल पर शनिवार दोपहर बाद दिनदहाड़े सरे राह दैनिक जागरण के पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि बाइक से जा रहे पत्रकार को रास्ते में रोककर गोलियां मारी गई हैं। पुलिस महानिरीक्षक प्रशांत कुमार द्वितीय ने देर शाम घटना स्थल पर पहुंचकर जांच की। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय समेत
समाजवादी पार्टी ने घटना को लेकर एक्स पर शोक जताया साथ ही सरकार से हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग भी की है।
श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा ने हत्या की घोर निंदा करते हुए इसे लोकतंत्र की हत्या करार दिया है।
भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ नई दिल्ली की राष्ट्रीय प्रवक्ता व श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा की प्रदेश अध्यक्ष डॉ इन्दु बंसल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से हत्या में संलिप्त सभी दोषियों को सख्त से सख्त सज़ा की मांग करते हुए मृतक के परिजनों को 5 करोड़ रूपए आर्थिक सहायता व आश्रितों को सरकारी नोकरी प्रदान करने की मांग की है।
ज्ञात हो कि महोली कस्बा के मुहल्ला विकास नगर के राघवेंद्र वाजपेयी पुत्र महेंद्र वाजपेयी दैनिक जागरण के तहसील संवादसूत्र के रूप में कार्यरत थे। शनिवार की दोपहर तीन बजे राघवेंद्र बाइक से सीतापुर की ओर जा रहे थे। हाईवे पर इमलिया सुल्तानपुर के हेमपुर ओवरब्रिज पर बदमाशों ने राघवेंद्र का घेराव कर उन की गोली मार कर हत्या कर दी थी।