हुकटा के प्रतिनिधि मंडल ने बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बडौली को सेवा सुरक्षा के लिए सौंपा ज्ञापन
आइजीयू रिवाड़ी के 35 छंटनीग्रस्त रिसोर्स पर्सन को रिज्वाइन, सेवा सुरक्षा की मांग की-हुकटा
सोनीपत,10 मार्च : हुकटा की इकाई आइजीयू मीरपुर रिवाड़ी की अध्यक्ष कर्मवती यादव ने बताया कि हमारी यूनिवर्सिटी में कुल 97 स्वीकृत पदों में से लगभग 51 से 55 पोस्टों पर स्थायी टीचिंग की भर्ती के बावजूद भी 46 स्वीकृत पद रिक्त बचे हुए हैं | जिन पर छंटनीग्रस्त सभी 35 रिसोर्स पर्सन को बेसिक वेतनमान 57 700 रुपए पर नियमानुसार पुनः बहाल किया जा सकता है। लेकिन 12 सप्ताह बीत चुके आज़ तक हमारी सेवा बहाल नहीं हो पाई। इसके लिए हम मुख्यमंत्री से लेकर सब उच्च अधिकारियों का दरवाजा खटखटा चुके हैं। हम सब भयभीत व हताश हैं कि खुशियों के त्यौहार होली से पहले हमारी ज्वाईनिंग होगी भी या नहीं यदि होगी तो हम भी अपने परिवार व आसपास के पड़ोसी संग त्योहार मना सकेंगे।
इसी सन्दर्भ में प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बडौली से मुलाकात कर विस्तार से चर्चा कर ज्ञापन सौंपा। प्रदेशाध्यक्ष ने भरोसा दिलाया कि हम आइजीयू के छंटनीग्रस्त रिसोर्स पर्सन को रिज्वाइन और आप सबको सेवा सुरक्षा देने जा रहे हैं। हमारी सरकार किसी को भी बेरोजगार नहीं होने देगी।
हुकटा के प्रदेशाध्यक्ष विजय मलिक ने बताया कि हम स्थायी भर्ती करने के पक्षधर हैं लेकिन 2 सप्ताह पहले आइजीयू रिवाड़ी में नियमित भर्ती से छंटनी हुई है, उसके कारण अन्य विश्वविद्यालयों के अनुबंधित असिस्टेंट प्रोफेसरों को भी रोजगार खोने का भय प्रतिदिन सता रहा है और विश्वविद्यालय में पहले से 5 से 12 वर्षों से कार्यरत अनुबंधित सहायक प्राध्यापकों एवं उनके परिवारों के सिर पर भी खतरा मंडरा रहा है, वो सेवा सुरक्षा देने के बाद ही खत्म होगा या सरकार को भर्ती करनी है तो हमारे पदों को भरा हुआ मानकर भर्ती करें।
प्रदेश की नॉन-स्टॉप व डबल इंजन की सरकार और मुख्यमंत्री सभी प्रकार के अनुबंधित शिक्षकों जैसे कॉलेज, स्कूल, पॉलीटेक्निक सबको सेवा सुरक्षा दे चुके हैं, केवल विश्वविद्यालयों के अनुबंधित असिस्टेंट प्रोफेसर वंचित रह गए हैं जबकि शीतकालीन सत्र में सीएम द्वारा वायदा किया गया था कि कॉलेज के एक्सटेंशन लेक्चरर की तर्ज पर विश्वविद्यालयों के अनुबंधित सहायक प्रोफेसरों को भी रोजगार की सुरक्षा की गारंटी दी जाएगी।
इस अवसर पर बीपीएस महिला खानपुर से नेहा शर्मा, मीनू, प्रतिभा कौशिक, पिंकी, अमित मलिक, सुनीता, सुमन आदि उपस्थित रहे।