सोनीपत पुलिस द्वारा चलाया गया आप्रेशन आक्रमण अभियान, 7 नए अभियोग दर्ज कर विभिन्न अपराधों में संलिप्त 52 आरोपियों को दबोचा

सोनीपत, 9 मार्च रविवार को समय सुबह 06 बजे से दिन के 12 बजे तक पुलिस महानिर्देशक हरियाणा श्री शत्रुजीत कपूर के आदेशानुसार एवं पुलिस आयुक्त सोनीपत श्रीमती नाज़नीन भसीन आईं पी एस के निर्देशानुसार जिला पुलिस ने आप्रेशन आक्रमण अभियान चलाया है। जिसका उदेश्य अपराध एवं अपराधियों पर लगाम लगाना है।
पुलिस प्रवक्ता कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस आयुक्त सोनीपत ने अपराधियों के प्रति कड़ा रुख दिखाया है। पुलिस आयुक्त द्वारा अपराध नियंत्रण हेतु एक विशेष अभियान ऑपरेशन आक्रमण चलाकर जिला पुलिस ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए जिसके तहत जिला सोनीपत के सभी पुलिस उपायुक्तों के नेतृत्व में सभी सहायक पुलिस आयुक्तों के साथ कुल 78 पुलिस टीमों में नियुक्त 408 जवानों ने अथक प्रयास करते हुए सात नए मामले दर्ज कर विभिन्न अपराधिक मामलों में संलिप्त रहे 52 आरोपियों को धर दबोचा और अपराधियों में हड़कंप मचा दिया है। जिला पुलिस की विभिन्न टीमों ने अपराधियों पर कड़ा प्रहार करते हुए अलग-अलग मामलों में निम्नलिखित उपलब्धि हासिल की है। जिला सोनीपत पुलिस ने चलाए गए विशेष ऑपरेशन के दौरान शस्त्र अधिनियम के तहत दो नये मामले दर्ज करके चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है व गिरफ्तार आरोपियों से तीन पिस्तौल व तीन जिन्दा रौंद भी बरामद कर लिये गये है और 5 उद्घोषित व्यक्ति व 13 बेलजम्परो को भी गिरफ्तार किया गया, इसी तरह आबकारी अधिनियम के तहत चार नये मामले दर्ज कर चार आरोपियों को 248 बोतल अवैध शराब समेत गिरफ्तार किया गया, गैंबलिंग एक्ट के तहत एक नया मामला दर्ज करके एक आरोपी को गिरफ्तार किया और गिरफ्तार आरोपी से 1160 रूपये भी बरामद किये। इन सभी मामलों में आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम, शस्त्र अधिनियम व गैंबलिंग एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज करकें कार्यवाही अमल में लाई गई। इस प्रकार सोनीपत पुलिस ने विभिन्न थानों में दर्ज मामलों में 52 आरोपियों को दबोच ऑपरेशन आक्रमण को सार्थक साबित किया है। इस विशेष अभियान के तहत जिला पुलिस की टीमों ने सड़क यातायात नियमों की पालना करने के प्रति आमजन को जागरुक भी किया गया।
जिला सोनीपत पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई पुलिस आयुक्त सोनीपत ने अपराधियों को चेतावनी देते हुए कहा कि जिला सोनीपत में अपराधियों के लिए कोई स्थान नहीं है अपराधी या तो जिला छोड़ें या अपराध। अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। तथा इस प्रकार का विशेष अभियान जारी रहेगा। आमजन से अपील करते हुए पुलिस उपायुक्त क्राइम श्री नरेन्द्र कादयान ने कहा कि किसी भी प्रकार की अपराध की सूचना होने पर तुरंत संबंधित थाना चौकी में देकर जिला सोनीपत को अपराध मुक्त बनाने में सहयोग दे।