
गोहाना, 9 मार्च। सहकारिता, कारागार, निर्वाचन, विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि जब समाज भाईचारे को मजबूत करता है तो देश और समाज की तरक्की होती है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी जन-जन के उत्थान व एकजुटता के लिए काम कर रहे हैं, हमें मिलकर उन्हें मजबूत करना है, ताकि आने वाले समय में दुनिया मे भारत की धाक बढ़े।
रविवार शाम को सर्व ब्राह्मण कल्याण समिति गोहाना द्वारा तहसील रोड स्तिथ ब्रह्मभवन में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्यातिथि के तौर पर सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा व उनकी धर्मपत्नी डॉ रीटा शर्मा शामिल हुए।
सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने होली पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज ब्रह्म भवन में 36 बिरादरी का एकत्रित होना दर्शाता है कि हमारा समाज मजबूत हो रहा है। उन्होंने सभी से प्यार, प्रेम और भाईचारे के साथ मिलकर रहने का आह्वान करते हुए कहा कि इससे देश और समाज की तरक्की सुनिश्चित होगी। कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि गोहाना की जनता ने उन्हें केवल विधायक नहीं बनाया हब, अपितु उन्हें चार बार सांसद बनाने में भी उनका ही योगदान है। उन्होंने कहा कि गोहाना की जनता द्वारा दिए गए आशीर्वाद का कर्ज वो चुका नहीं सकते। लेकिन इलाके के लोगों की हर होने वाले काम को पूरा कराने में वो पीछे नहीं हटेंगे।
कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा पंचकूला में दो दिवसीय प्री बजट मीटिंग रखी गई थी, जिसमें गोहाना क्षेत्रवासियों के विकास कार्यों से लेकर जिला बनाने की पैरवी करते हुए अनुरोध किया गया है, ताकि इलाके की मांगों को पूरा करते हुए जन-जन को लाभ पहुंचाया जा सके। डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि भाजपा के संकल्प पत्र में 2 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने का लक्ष्य है और इसके लिए हमारे युवाओं को कड़ी मेहनत करनी चाहिए, ताकि वो अपनी योग्यता के आधार पर रोजगार पा सकें। उन्होंने कहा कि इलाके के सामूहिक काम करवाने में वो हमेशा आमजन के साथ रहेंगे व अपनी पूरी भागीदारी करेंगे। उन्होंने समिति द्वारा रखी गई मांगो को पूरा करने का उचित भरोसा दिया।
इस अवसर पर सर्व ब्राह्मण कल्याण समिति प्रधान राजकुमार शर्मा, जयकिशन शर्मा, श्याम लाल वशिष्ठ, भाजपा मंडल अध्यक्ष भूपेंद्र मुदगिल, जसवंत, डॉ ओमप्रकाश शर्मा, शिवकुमार, महावीर मित्तल, रीना शर्मा, सूरजभान, रमेश कश्यप, सतीश उरलाना, अनिल चावला, प्रवीण कपूर, राजेश शर्मा, विकास कौशिक, राजेश भावड, रामदिया समेत बड़ी संख्या में गणमान्य उपस्थित रहे।