गोहाना में बनेगा संत शिरोमणि दुर्बल नाथ द्वार रजनी इंद्रजीत विरमानी ने किया शिलान्यास

गोहाना, 8 मार्च : आज नगर परिषद की चेयर पर्सन रजनी इंद्रजीत विरमानी ने गजराज रोड से सेक्टर की एंट्री पर संत शिरोमणि दुर्बल नाथ जी के नाम से भव्य द्वार के निर्माण का शिलान्यास किया । नगर परिषद ने इस द्वार का कुल बजट 15 लाख रुपये निर्धारित किया है ।
रजनी विरमानी ने कहा कि गोहाना में पहले भी कई महान संतों के नाम पर द्वार बनाए गए हैं और भविष्य में भी यह कार्य निरंतर जारी रहेगा। संत दुर्बल नाथ जी एक महान संत, समाज सुधारक और जनकल्याण के प्रतीक थे। उन्होंने अपने उपदेशों से समाज को सत्संग, सेवा और सद्भावना का संदेश दिया। उनका जीवन त्याग, तपस्या और समाजसेवा के लिए समर्पित रहा। नगर परिषद द्वारा शहर के प्रवेश द्वारों को संत महापुरुषों के नाम से सजाया जा रहा है ताकि हमारी आगामी पीढ़ी उनके विचारों से प्रेरित हो सके।
इस मौके पर बिट्टू कालरा एमसी, नन्हा राम एमसी, नरेंद्र एमसी, सुनील राजपाल एमसी, सुनील एमसी, सोनू एमसी, जगदीश एमसी, मुकेश एमसी, संजय सैनी एमसी, कृष्ण लाल किर्माणी, अनिल चावला, सुरेश चावला, राजू चावला, सुंदरलाल बड़गुजर, जगदीश असीवाल, मुकेश बड़गुजर, सोहन लाल राजौरा, संदीप राजौरा, अशोक राजौरा, सचिन राजौरा, अभिषेक राजौरा, प्रेम राजौरा, दक्ष राजौरा, चंद्र भान मेवलीवाल, अंजू विनोद राजौरा एमसी वार्ड नंबर 15 मौजूद रहे |