जिसके नाम से कांपते थे मुस्लिम शासक ऐसी थी पहाड़ों की महारानी कर्णावती : सुषमा सेतिया

गोहाना, 8 मार्च : पुराना बस स्टैंड गोहाना स्थित सत् नगर में महारानी कर्णावती की 394 वी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया गया मुख्य वक्ता सुषमा सेतिया ने कहा रानी कर्णावती गढ़वाल साम्राज्य के राजपूत महीपत शाह की पत्नी भारत की इतनी बहादुर रानी थी कि मुस्लिम शासक जिनके नाम से कांपते थे | जिसने हजारों मुगल सैनिकों की नाक कटवा दी थी | जो नाक काटने वाली महारानी के नाम से भी लोकप्रिय हुई | राजा महिपति शाह की मौत जल्द हो गई थी जिसके बाद उनकी पत्नी रानी कर्णावती ने अपने 7 साल के बेटे पृथ्वी पति शाह की ओर से राज्य पर शासन किया | श्रद्धांजलि समारोह की अध्यक्षता आजाद हिंद देशभक्त मोर्चा के मुख्य संरक्षक आजाद सिंह दांगी ने की, उन्होंने कहा जब मुगल शासक नजाबत खान ने जब इस राज्य पर आक्रमण किया तो रानी कर्णावती ने मुगलों की सेना को परास्त कर दिया | रानी ने आदेश दिया पकड़े गए सैनिक या तो अपनी नाक खुद काट ले या फिर सिर काट दिया जाएगा | उसके बाद मुगलों ने गढ़वाल और कुमाऊं की तरफ आंख उठाकर भी नहीं देखा | श्रद्धांजलि समारोह में उधम सिंह, कश्मीरी लाल बावा, अजय रंजन, बलवान सिंह,सुभाष शर्मा,;मुकेश सैनी, विजेंद्र सैनी, सतपाल शर्मा, मुकेश पांचाल, पूजा, तनु, खुशी तथा सपना आदि मौजूद रहे |