गोहाना प्रशासन ने पंचायती जमीन से अवैध कब्जो को हटाने की कार्यवाही दुसरे दिन भी रखी जारी

गोहाना, 7 मार्च। आज दिन शुक्रवार को गोहाना उपमंडल की एसडीएम अंजलि श्रोत्रिय ने बताया कि माननीय उच्च न्यायलय के आदेशानुसार गोहाना उपमण्डल के 23 गावों में से 36 जगंह से अवैध कब्जे हटाने बारे डयुटी मैजिस्टे नियुक्त किए गए है उन्होंने निर्देश देते हुए बताया कि दिनांक 8 मार्च तक माननीय उच्च न्यायलय के आदेशानुसार कब्जे हटाकर रिर्पोट कार्यालय में प्रस्तुत करनी है। इस बारे में आज गोहाना उपमण्डल में ग्रामीणो द्वारा जो अवैध कब्जे किए हुए है उन्हे कब्जा मुक्त करवाया है।
उन्होंने बताया कि प्रशासन के कहने पर कुछ ग्रामीणो ने स्वंय दो दिन में अवैध भूमि से अतिक्रमण हटाने की बात कही। इसके बावजुद यदि किसी व्यक्ति द्वारा अवैध भूमि पर कब्जा कर रखा है तो प्रशासन द्वारा अवैध कब्जे को हटाया जाएगा। प्रशासन की कडी निगरानी मे हो रहा अतिक्रमण हटाने का कार्य, प्रशासन की इस कार्यवाही की निगरानी हेतु विडीयोग्राफी भी कराई जा रही है।
अवैध कब्जे हटाने के लिए नायब तहसीलदार अभिमन्यु, नायब तहसीलदार अशोक कुमार, गोहाना बीडीपीओ परमजीत, एसडीओ पंचायती राज अनिल खत्री, व एसडीओ जितेंद्र खोखर को डयूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया हुआ है और इसके साथ पुलिस बल की टीमें भी साथ लगाई गई है।