गोहाना के देवी नगर स्थित शिव मंदिर में शिव परिवार की प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा हवन और भंडारे के साथ हुई संपन्न

गोहाना, 6 मार्च : गोहाना के बरोदा रोड रेलवे फाटक के समीप देवी नगर में स्थित प्राचीन शिव मंदिर में आज 6 मार्च को सुबह शिव परिवार की नई प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा की गई तत्पश्चात हवन यज्ञ किया गया, हवन के बाद खुले भंडारे का आयोजन किया गया | बुधवार को नई प्रतिमाओं का नगर भ्रमण और कलश यात्रा निकाली गई थी | कलश यात्रा के साथ प्रतिमाओं की शोभायात्रा भी आयोजित की गई थी ।
देवी नगर के इस प्राचीन शिव मंदिर में शिव परिवार की प्रतिमाएं खंडित हो गई थीं। ऐसे में भोले बाबा, मां पार्वती, गणेश, कार्तिकेय और नंदी की नई प्रतिमाएं स्थापित की गई। इनमें साथ छठी प्रतिमा हनुमान जी की भी पुरानी की जगह नई प्रतिमा लगाई गई।आज वीरवार को इन नई प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा की गई | इसके साथ ही हवन भी करवाया गया और भंडारे का भी आयोजन किया गया |
छहों प्रतिमाओं की प्राण-प्रतिष्ठा आज गुरुवार को की गई । पूजा का कार्य 2 मार्च को प्रारंभ हो गया था। बुधवार को छहों नई प्रतिमाओं की नगर परिक्रमा के उपलक्ष्य में शोभायात्रा निकाली गई थी | साथ में 201 श्रद्धालु महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली थी । आज छहों प्रतिमाओं की प्राण-प्रतिष्ठा के साथ हवन पूरे विधि-विधान से अग्रवाल सत्संग भवन के मंदिर के पुजारी पं. दयालु तिवारी ने करवाया।हवन के बाद खुले भंडारे का आयोजन भी किया गया | श्रद्धालुो ने भंडारे का प्रसाद श्रद्धा भाव से ग्रहण किया |
इस अवसर पर 9 यज्ञमान मंदिर के अध्यक्ष राजेश गर्ग के साथ सुरेंद्र गर्ग, पवन जिंदल, नीरज गुप्ता, अनिल बंसल, प्रवीण गोयल, संजय गर्ग, डॉ. प्रवेश वर्मा और शिव कुमार कुमार एवं इन सबकी धर्मपत्नीयां रही । सोनीपत विहिप के जिला अध्यक्ष राम कुमार मित्तल, शहर के गीता विद्या मंदिर के पूर्व अध्यक्ष राम कुंआर गर्ग, डॉ एस एन गुप्ता, सुमेर जैन, कृष्ण खंडेलवाल, राम छेल गोयल, और महिला शक्ति में मीना गर्ग, कुसुम गर्ग, संगीता जिंदल, सुमन बंसल, ज्योति, मनीषा वर्मा और शहर के बहुत सारे गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे और भंडारे का प्रसाद भक्ति भाव से ग्रहण किया |