खेत से मोटर व स्टार्टर चोरी करने की घटना में संलिप्त तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार, न्यायालय में पेशकर लिये पुलिस रिमाण्ड पर
गोहाना :-5 मार्च : जिले के थाना बरोदा की पुलिस टीम नें खेत से मोटर व स्टार्टर चोरी करने की घटना में संलिप्त तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी सुनील पुत्र ईश्वर ,सुमित पुत्र शमशेर व आशीष पुत्र आजाद सभी निवासी गाँव बुटाना जिला सोनीपत के रहने वाले है।
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया कि दिनांक 03 मार्च 2025 को सुरेन्द्र पुत्र भगत निवासी गाँव बुटाना जिला सोनीपत नें थाना बरोदा में शिकायत दी कि दिनांक 03.03.2025 को मै अपने खेत में गया तो देखा की मेरे खेत में ट्यूबवेल से 3 HP की मोटर व स्टार्टर नही मिला जो किसी नाम पता नामालुम व्यक्ति ने चोरी कर लिया है l इस घटना का भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के अन्तर्गत थाना बरोदा में अभियोग दर्ज किया गया l
थाना बरोदा की अनुसंधान टीम में नियुक्त मुख्य सिपाही सोनू नें अपनी पुलिस टीम के साथ आरोपियों की खोजबीन करते हए घटना में संलिप्त तीन आरोपियों सुनील पुत्र ईश्वर ,सुमित पुत्र शमशेर व आशीष पुत्र आजाद सभी निवासी गाँव बुटाना जिला सोनीपत को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है।