बरोदा थाना पुलिस ने हवाई फायर करने की घटना में संलिप्त आरोपी को किया गिरफ्तार,
न्यायालय में पेश कर लिया पुलिस रिमाण्ड पर

गोहाना, 5 मार्च : जिला के थाना बरोदा की पुलिस टीम ने महिला पर फायर कर जानलेवा हमला करने की घटना में संलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया है गिरफ्तार आरोपी रामजीत उर्फ़ ढीला पुत्र अजमेर निवासी गाँव भावड जिला सोनीपत का रहने वाला है l
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया की दिनांक 21 फरवरी 2025 को जिला सोनीपत निवासी एक महिला ने थाना बरोदा में सुचना दी की मैं गांव भावङ की रहने वाली हूँ और घरेलू औरत हूँ तथा घर पर ही रहती हूँ। मेरा पति खेती बाङी का काम करता है । मेरे बारे रामजीत उर्फ ढीला पुत्र अजमेर निवासी भावङ ने गांव मे गलत अफवाह फैलाई है। ये बाते मेरे पति को पता चली तो उसने रामजीत उपरोक्त को समझाया कि मेरे घर वालो के बारे मे क्यों अफवाह फैला रहा है और इसी बात को लेकर दोनो में कहासुनी हो गयी थी। आज समय करीब 6:15 शाम जब मै अपनी छत पर बर्तन साफ कर रही थी तो उसी समय हमारे चौबारे की छत के उपर रामजीत आया और उसने ललकारा कि दिल्ली वाली आज तेरे को गोली मारूंगा । जैसे ही मै पिछे मुङी तो रामजीत ने हमारे चौबारे की छत से मेरे उपर पहले रोङा मारा और मै जैसे रोङा उठाने लगी तो उसने मेरी तरफ सीधा अपने हाथ में ली हुई पिस्तौल से फायर किया। जिससे मै बाल-बाल बच गयी। मैने बचाओ-बचाओ का शोर किया और मै नीचे की तरफ भागी। फिर उसने दुसरा फायर किया। जिससे भी मै बाल-बाल बच गई। रामजीत ने मुझे जान से मारने की नियत से व मेरे पति के साथ हुई कहासुनी को लेकर जान से मारने की नियत से मेरे पर फायर किया है। कृप्या रामजीत के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही की जाए l इस घटना का भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के अन्तर्गत थाना बरोदा में अभियोग दर्ज किया गया थाl
थाना बरोदा की अनुसंधान टीम में नियुक्त सहायक उप निरीक्षक आनंद नें अपनी पुलिस टीम के साथ आरोपियों की खोजबीन करते हए घटना में संलिप्त एक आरोपी रामजीत उर्फ़ ढीला पुत्र अजमेर निवासी गाँव भावड जिला सोनीपत को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार दो दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है।