गोहाना के देवीपुरा में स्थित प्राचीन शिव मंदिर में नये शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा समारोह, प्रतिमाओं का नगर भ्रमण और कलश शोभा यात्रा

गोहाना : 5 मार्च : आज गोहाना के बरोदा रोड रेलवे फाटक के समीप देवीनगर स्थित प्राचीन शिव मंदिर में शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा समारोह के तहत नये शिव परिवार की प्रतिमाओं का नगर भ्रमण भव्य शोभायात्रा को गोहाना नगर परिषद की चेयर पर्सन रजनी इंद्रजीत विरमानी ने हरी झंडी दिखाकर नगर भ्रमण और कलश यात्रा का शुभारंभ किया। इस कलश यात्रा में 200 से ज्यादा महिलाओं ने कलश उठा कर कलश यात्रा में शिरकत की |
इस पावन अवसर पर रजनी विरमानी ने भगवान शिव का आशीर्वाद लिया और नगरवासियों के साथ मिलकर इस आध्यात्मिक यात्रा में सहभागिता की। रजनी विरमानी ने कहा कि धार्मिक और सांस्कृतिक परंपराओं को सहेजना एवं समाज को एकजुट करना हमारा संकल्प है। भगवान भोलेनाथ से प्रार्थना है कि वे सभी पर अपनी कृपा बनाए रखें और नगर को सुख, समृद्धि व शांति प्रदान करें।
इस अवसर पर रामकुमार गर्ग, सुरेन्द्र गर्ग, राजेश गर्ग, पुरुषोतम मंगल, राव राजेंद्र सिंह, एडवोकेट सुमित मित्तल, एडवोकेट सुनील मित्तल, प्रवीण गोयल, संजय गर्ग, पवन जिंदल, प्रवीण वर्मा, शिव कुमार, अनिल बंसल, पंडित दयालु तिवारी, पंडित राधेश्याम और शहर बहुत सारे गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे |