AdministrationBreaking NewsEducationGohanaएग्जामिनेशन

नक़ल रहित परीक्षा करवाने हेतू एस डी एम अंजली श्रोत्रिय ने किया परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण

गोहाना, 4 मार्च। आज दिन मंगलवार को गोहाना की एसडीएम अंजली श्रोत्रिय ने गोहाना उपमंडल में चल रही वार्षिक बोर्ड परीक्षाओं को नकल रहित पूर्ण करवाने हेतु उपमंडल में स्थित परीक्षा केंद्रों पर जाकर औचक निरीक्षण किया। उन्होंने गोहाना, महमुन्दपुर , बिचपड़ी, कथुरा, धनाना और भावड, परीक्षा केंद्र का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि बोर्ड परीक्षाओं में कोई भी बाहरी शरारती तत्व बाधा ना डाल सके इसके लिए प्रशासनिक अधिकारी लगातार परीक्षा केंद्र का दौरा कर रहे हैं और बाहरी हस्तक्षेप को रोकने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। इसके अलावा सभी परीक्षा केंद्र की वीडियोग्राफी की जा रही है ताकि किसी प्रकार का कोई बाहरी हस्तक्षेप या बाधा ना पहुंचाई जा सके। यदि कोई व्यक्ति ऐसा करता पाया गया तो उसके खिलाफ प्रशासनिक कार्यवाही की जाएगी और एफआईआर दर्ज कर सजा दी जाएगी।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button