गोहाना उपमंडल में चल रही बोर्ड परीक्षा नक़ल रहित करवाने हेतू एस. डी.एम. ने बुलाई अधिकारियों की बैठक, दिए सख्त कार्यवाही के निर्देश

गोहाना, 3 मार्च। आज सोमवार को गोहाना के सोनीपत रोड स्थित लघु सचिवालय में गोहाना की एसडीएम अंजली श्रोत्रिय ने गोहाना उपमंडल में चल रही वार्षिक बोर्ड परीक्षाओं को नकल रहित पूर्ण करवाने हेतू अपने कार्यालय में अधिकारियों की मीटिंग ली | जिसका मुख्य उद्देश्य बोर्ड परीक्षाओं में कोई भी बाहरी शरारती तत्व बाधा ना डाल सके। उन्होंने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार परीक्षा केंद्र के आसपास 200 मीटर की परिधि में 5 या इससे अधिक व्यक्तियों के इकट्ठा होने पर प्रतिबंध लगाया गया है | यदि कोई व्यक्ति या शरारती तत्व आदेशों की पालना नहीं करता तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी और मुकदमा दर्ज किया जाएगा | उन्होंने आदेशों का दृढ़ता से पालन करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी बीडीपीओ को निर्देश दिए की वह हर गांव व शहर में गांव के चौकीदारों द्वारा मुनादी करवाई जाए ताकि परीक्षाओं में कोई बाहरी तत्व किसी प्रकार की कोई बाधा ना डाल सके व परीक्षाओं को नकल रहित पूर्ण करने हेतु प्रशासन का सहयोग करें।
गोहाना उप मंडल क्षेत्र में भावड-1, भैंसवाल कला-2 (B-1), अति संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है व संवेदनशील की श्रेणी में बड़ौदा राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल, चिढ़ाना राजकीय माध्यमिक सेकेंडरी स्कूल, धनाना राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल, गोहाना-3 गर्ल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, गोहाना B1 गर्ल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, कथुरा B-1 सीनियर सेकेंडरी स्कूल, मोई राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल, शामडी-2 राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पर विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया यदि इसके बाद भी बाहरी शरारती तत्वों का हस्तक्षेप नहीं रुका तो सेंटर तब्दील करने उपरांत जिला मुख्यालय पर परीक्षाएं करवाने की कार्यवाही की जाएगी।
इस मौके पर बीडीपीओ परमजीत रंगा, बीडीपीओ अनिल श्योरान, बीडीपीओ जितेंद्र गोड बीईओ बसंत ढिल्लों व एसएचओ महिपाल सदर व एसएचओ मोहन कुमार आदि सभी संबंधित अधिकारी व कर्मचारी शामिल रहे।