चंद्रशेखर आजाद हमेशा कहते थे मैं आजाद था आजाद हूं और आजाद ही रहूंगा : आजाद डांगी

गोहाना, 27 फरवरी : गोहाना की पुरानी सब्जी मंडी के समीप स्थित शहीद चंद्रशेखर आजाद पार्क में चंद्रशेखर आजाद के 94 वे बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया गया जिसमें मुख्य वक्ता आजाद हिंद देशभक्त मोर्चा के मुख्य संरक्षक आजाद सिंह दांगी ने कहा मैं आजाद था, आजाद हूं, और आजाद ही रहूंगा। यह सिर्फ शब्द नहीं बल्कि एक क्रांतिकारी की अमर प्रतिज्ञा है मातृभूमि की स्वतंत्रता के लिए अपना सर्वसव न्योछावर करने वाले वीर चंद्रशेखर आजाद की शहादत को नमन उनके साहस, बलिदान और देशभक्ति हमें सदा प्रेरित करता रहेगा श्रद्धांजलि समारोह की अध्यक्षता पार्क सुधार सभा के पूर्व अध्यक्ष मास्टर रमेश मेहता ने की | उन्होंने कहा इलाहाबाद के अल्फ्रेड पार्क में 27 फरवरी 1931 को सुखदेव और अपने अन्य मित्रों के साथ देश को आजाद कराने की योजना बना रहे थे | अचानक अंग्रेज पुलिस ने उनको चारों तरफ से घेर लिया 20 मिनट तक पुलिस से लड़ते रहे | आखिर मे उन्होंने अपने रिवाल्वर की आखिरी गोली खुद को मार ली और मातृभूमि के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी | श्रद्धांजलि समारोह में सतबीर पोडिया, मदनलाल अत्री, मास्टर हवा सिंह, कश्मीरी लाल, नंदलाल, नारायण दास व धर्मवीर आदि मुख्यतः और उपस्थित रहे |