Breaking NewsReligionSocialपंचकूला
फागुन महोत्सव पर 8 मार्च को कालका सब्जी मंडी से निकल जाएगी निशान यात्रा

दिनांक 8 3.2025 को कालका सब्जी मंडी से निकल जाएगी फागुन महोत्सव के उपलक्ष में निशान यात्रा
श्री श्याम बाला जी संघ के सेवादार नवनीत गोयल ने बताया कि श्री श्याम सेवक संघ कालका द्वारा तीसरी बाबा श्याम ब्राह्मण निशान यात्रा फागुन महोत्सव के उपलक्ष में कालका सब्जी मंडी से दिनांक 8 3.2025 दिन शनिवार को शाम 5:00 बजे से निशान यात्रा माता काली मंदिर तक निकल जाएगी इस मौके पर सभी श्याम प्रेमी यात्रा में शामिल हो कर बाबा का आशीर्वाद प्राप्त करें