एसडीएम अंजलि श्रोत्रिय ने गोहाना उपमंडल में चल रही बोर्ड की परीक्षा का किया निरीक्षण

गोहाना, 27 फरवरी। आज वीरवार को गोहाना उपमंडल की एसडीएम अंजलि श्रोत्रिय ने गोहाना उपमंडल में चल रही बोर्ड की परीक्षा का निरीक्षण किया | उन्होनें गांव चिडाना, खानपुर, शामडी, व सरगथल आदि परीक्षा केन्द्रों पर जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
उन्होंने बताया कि सभी परीक्षा केंन्द्रो पर परीक्षा शांन्तिपूर्वक चल रही हैं। बोर्ड की परीक्षाओं को नकलरहित संचालित करने के लिए व्यापक कदम उठाए गए हैं। परीक्षा को सफलतापूवर्क पूर्ण करवाने हेतु जिला शिक्षा अधिकारी की तरफ से उडनदस्तों की टीमें गठित की गई हैं | इनमें एसडीएम की टीम भी शामिल है। इनका उदेश्य परीक्षा को नकलरहित करवाना है। उन्होंने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर सी सी टी वी कैमरे लगवाए गये हैं ताकि किसी प्रकार की कोई बाधा न आए।
परीक्षा को सफलतापूर्ण करवाने हेतु पुलिस बल भी तैनात किया गया हैं ताकि कोई बाहरी व्यक्ति किसी प्रकार से भी हंस्तक्षेप न कर पाए और परीक्षाओं को शान्तिपुर्ण तरीके से समय पर पूरा किया जा सके ।