AdministrationBreaking NewsSonipatनगर निकाय चुनावहरियाणा सरकार

नगर निगम मेयर उप-चुनाव व खरखौदा नगर पालिका चुनाव ; डीसीआरयूएसटी मुरथल में किया गया द्वितीय चरण के पोलिंग पार्टियों की रिहर्सल का आयोजन

पीठासीन अधिकारी चुनाव प्रक्रिया की रीढ़, सतर्कता से करें कार्य-एसडीएम डॉ. निर्मल नागर

सोनीपत, 25 फरवरी। नगर निगम मेयर उप-चुनाव व खरखौदा नगर पालिका चुनाव को लेकर 02 मार्च को होने वाली मतदान प्रक्रिया संपन्न करवाने के लिए नियुक्त की गई पोलिंग पार्टियों के लिए दीन बंधू छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (डीसीआरयूएसटी) मुरथल में द्वितीय चरण कं रिहर्सल का आयोजन किया गया, जिसमें सभी पोलिंग पर्टियों को चुनाव प्रक्रिया की बारीकियां समझाई गईं। इस दौरान ईवीएम मास्टर ट्रेनर मेजर संजय श्योराण ने सभी पोलिंग पार्टियों को उनके प्रत्येक कार्य और जिम्मेदारियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। रिहर्सल में पोलिंग पार्टियों को ईवीएम मशीनों के संचालन के बारे में भी समझाया गया व उन्हें मौके पर ही हैंड्स-ऑन ट्रेनिंग भी दी गईं।

खरखौदा नगर पालिका चुनाव के रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम डॉ० निर्मल नागर ने कहा कि पोलिंग पार्टियों की जरा सी चूक पूरी व्यवस्था की विफलता मानी जाएगी, इसलिए सभी अधिकारी अपनी जिम्मेदारी की गंभीरता को समझें और पूरी सतर्कता के साथ कार्य करें। उन्होंने कहा कि पीओ हैंडबुक में वे सारी हिदायतें व नियम लिखे हैं, जिनकी जानकारी चुनाव करवाने वाले अधिकारी को होनी जरूरी है। उन्होंने कहा कि मतदान के समय आपको जो भी फार्म दिए जाते हैं, उन्हें अच्छी तरह से भरे और कोई गलती न करें।

WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.46.12 PM
WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.55.06 PM
c3875a0e-fb7b-4f7e-884a-2392dd9f6aa8
1000026761
WhatsApp Image 2024-07-24 at 2.29.26 PM

उन्होंने कहा कि मतदान के लिए बूथों पर महिलाओं व पुरुषों की अलग-अलग लाइनें लगवाई जाएं।

उन्होंने कहा कि निष्पक्ष व पारदर्शी चुनाव करवाने में उनकी भूमिका सर्वाधिक महत्वपूर्ण होगी। इसलिए वे मतदान से जुड़ी पूरी प्रक्रिया को अच्छी प्रकार से समझें और सभी नियमों की पूरी जानकारी प्राप्त कर लें। उन्होंने बताया कि 02 मार्च को सुबह 8 से सायं 6 बजे तक मतदान होगा। आवश्यकता पड़ने पर पुनमतदान 4 मार्च को संपन्न कराया जाएगा। डाले गए मतों की गणना 12 मार्च को सुबह 8 बजे से आरंभ होगी और मतगणना पुर्ण होते ही चुनाव परिणाम घोषित कर दिये जाएंगे |

उन्होंने बताया कि चुनाव के दिन मोक पोल में सभी प्रत्याशियों के वोट डलवाए जाएं और पोलिंग एजेंट्स को इसका परिणाम दिखाएं। उन्होंने हिदायत दी कि मोक पोल की प्रक्रिया संपन्न होने के बाद ईवीएम मशीन को क्लीयर करना न भूलें। इसी प्रकार मतदान संपन्न होने के बाद मशीन को क्लोज करना भी बहुत जरूरी है।

उन्होंने कहा कि यदि कोई समस्या आती है तो उसे अपने स्तर पर हल करें, यदि समाधान नहीं होता तो उच्च अधिकारियों को संपर्क करें। इस मौके पर सीईओ जिला परिषद अभय सिंह जांगड़ा, नायब तहसीलदार खरखौदा अशोक कुमार, बीडीपीओ आस्था गर्ग, शिक्षा विभाग से प्रिंसिपल जोगिन्द्र सिंह सहित संबंधित सभी अधिकारी मौजूद रहे |

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button