खेत से बिजली की तार चोरी करने की घटना में संलिप्त दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, चोरीशुदा बिजली की तार बरामद, न्यायालय में पेशकर भेजे जेल

गोहाना :-25 फरवरी : जिले के थाना बरोदा की पुलिस टीम नें खेत से बिजली की तार चोरी करने की घटना में संलिप्त दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी उत्तम पुत्र कृष्ण व संजय पुत्र जयसिंह निवासी मिर्ज़ापुर खेडी जिला सोनीपत के रहने वाले है।
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया कि दिनांक 23 जनवरी 2025 को प्रदीप पुत्र जगबीर निवासी गाँव मिर्जापुर खेङी जिला सोनीपत नें थाना बरोदा में शिकायत दी कि मैंने खेत में सिंचाई के लिए बिजली टयुबल लगवा रखा है मै दिनाँक 23.2.25 को सुबह अपने खेत में गया तो बिजली टयुबल की करीब 1 किले की बिजली तार चोरी हुई मिली जो मुझे शक है कि कोई अज्ञात चोर मेरी बिजली की तार चोरी करके ले गया है। इस घटना का भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के अन्तर्गत थाना बरोदा में अभियोग दर्ज किया गया था।
थाना बरोदा की अनुसंधान टीम में नियुक्त सहायक उप निरीक्षक नरेन्द्र नें अपनी पुलिस टीम के साथ आरोपियों की खोजबीन करते हए घटना में संलिप्त दो आरोपियों उत्तम पुत्र कृष्ण व संजय पुत्र जयसिंह निवासी मिर्ज़ापुर खेडी जिला सोनीपत को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों से चोरीशुदा बिजली की तार बरामद कर ली गई हैl गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया है।