पहले दिल्ली ; फिर चिड़ाना (गोहाना) के नाम वर्ल्ड-रिकॉर्ड बनाकर करेंगे शहीदों को नमन

गोहाना : शहीदी-दिवस के उपलक्ष में आगामी 25 मार्च 2025 को शाह ऑडिटोरियम, दिल्ली में ‘शहीद भगत सिंह से दोस्ती’ मुहिम के तहत ‘मेरा रंग दे बसन्ती चोला’ नाम से शहीद भगत सिंह ब्रिगेड अपना छठा वर्ल्ड-रिकॉर्ड बनाने जा रही है। इसमें शामिल होने के लिए शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह के पौत्र और शहीद भगत सिंह ब्रिगेड के राष्ट्रीय-अध्यक्ष माननीय श्री यादवेन्द्र सिंह सन्धू ने शहीद भगत सिंह लाइब्रेरी चिड़ाना कमेटी, सज्जन सेवा संघ, शहीद भगत सिंह ब्रिगेड गोहाना और ग्राम पंचायत चिड़ाना को निमंत्रित किया है। इस बाबत आज शहीद भगत सिंह लाइब्रेरी चिड़ाना में सरपंच सन्दीप लठवाल और प्रधान राज सिंह लठवाल की संयुक्त अध्यक्षता में हुई बैठक तथा संस्थापक मास्टर राजेश लठवाल चिड़ाना के मार्गदर्शन में एकमत होकर निर्णय लिया कि श्री यादवेन्द्र सिंह सन्धू जी द्वारा आमंत्रित किया जाना हम सबके लिए बहुत गर्व और सम्मान की बात है। सभी इस वर्ल्ड-रिकॉर्ड में बढ़-चढ़कर भाग लेने दिल्ली जाएंगे। मास्टर राजेश लठवाल ने बताया कि इसके बाद गांव चिड़ाना में ‘शहीद भगत सिंह मेला चिड़ाना’ का भव्य आयोजन किया जाएगा, जिसमें गोहाना तहसील का प्रथम वर्ल्ड-रिकॉर्ड, शहीद प्रतिमा का अनावरण, शहीद भगत सिंह लाइब्रेरी चिड़ाना का उद्घाटन और दैनिक लंगर रोटीबैंक कपड़ा बैंक बस-स्टैंड गोहाना का 7वां वार्षिकोत्सव समारोह मनाया जाएगा तथा श्री यादवेन्द्र सिंह सन्धू इसके मुख्य अतिथि होंगे।
इस अवसर पर हितेश शर्मा मास्टर कृष्ण सरोहा, चांद प्रजापत, सुरेंद्र भौरिया, महावीर लठवाल, मनोज सहराया, डीपीई मुकेश लठवाल, महेंद्र चिड़ाना, हेड मास्टर साहिब सिंह लौहरा, मास्टर रवि बामनिया, बलराम उर्फ धौला लठवाल आदि मौजूद रहे।