गांव बड़ी व टेहा की राजस्व संपदा में 15 एकड़ में विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी को किया गया ध्वस्त-डीटीपी अजमेर
डीटीपी ने लोगों से की अपील, अवैध कॉलोनियों में न खरीदे कोई भी प्लॉट

सोनीपत, 24 फरवरी। जिला नगर योजनाकार अधिकारी(डीटीपी) अजमेर ने बताया कि जिला में विकसित हो रही अवैध कालोनियों तथा अवैध निर्माण को उपायुक्त डॉ0 मनोज कुमार के निर्देशन में शुरूआत में ही ध्वस्त करने के लिए प्रशासन द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत सोमवार को गांव बड़ी की राजस्व सम्पदा में जीटी रोड़ पर स्थित काली माता मंदिर के पीछे लगती 10 एकड़ तथा गांव टेहा की राजस्व संपदा में अंतर्राष्टï्रीय सब्जी मण्डी के सामने 05 एकड़ में विकसित की जा रही अवैध कालोनियों को ध्वस्त किया गया। कार्यवाही के दौरान 15 डीपीसी व 03 चारदीवारी को ध्वस्त किया गया।
जिला नगर योजनाकार अधिकारी ने आमजनता से अपील करते हुए कहा कि अवैध कॉलोनियों में भूमाफियाओं के बहकावे में आकर प्लॉट ना खरीदें व अपनी मेहनत की कमाई को बर्बाद ना होने दें क्योंकि अवैध कालोनी में सरकार द्वारा किसी भी प्रकार की सुविधा नहीं दी जाती। इसके अलावा प्लॉट लेने से पहले यह जरूर जांच ले कि कॉलोनी निर्माण करने के लिए सरकार द्वारा अनुमति ली गई है या नहीं।
जिला नगर योजनाकार अधिकारी ने बताया कि जिला में किसी भी अवैध कालोनी का निर्माण नहीं करने दिया जाएगा। विभाग द्वारा जिला के सभी क्षेत्रों में नजर रखी जा रही है अगर कोई भी व्यक्ति इस प्रकार की अवैध कालोनी विकसित करता है तो उसके खिलाफ शहरी क्षेत्र व नियंत्रित क्षेत्र अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस संबंध में किसी भी जानकारी के लिए सेक्टर-15 स्थित एचएसवीपी कॉम्पलैक्स के प्रथम तल स्थित जिला नगर योजनाकार कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।