AgricultureBreaking NewsGohanaPoliticsकेंद्र सरकारहरियाणा सरकार

हरियाणा राज्य समाज कल्याण बोर्ड की चेयरपर्सन सुमित्रा चौहान ने गोहाना में किया किसान सम्मान समारोह का शुभारंभ

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से भारत के छोटे एवं सीमान्त किसानों के जीवन में आया है आर्थिक बदलाव,

हरियाणा सरकार देश में सबसे ज्यादा फसलों को एमएसपी पर कर रही है खरीद-सुमित्रा चौहान

गोहाना(सोनीपत), 24 फरवरी। हरियाणा राज्य समाज कल्याण बोर्ड की चेयरपर्सन सुमित्रा चौहान ने कहा कि हरियाणा का किसान सबसे खुशहाल है क्योंकि मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में हरियाणा सरकार किसानों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं व कार्यक्रम चला रही है। उन्होंने कहा कि हरियाणा ही देश का एकमात्र राज्य है जहां पर सबसे ज्यादा 24 फसलों की खरीद एमएसपी पर की जा रही है ताकि हमारा किसान ऐसे ही खुशहाली के रास्ते पर आगे बढ़ता रहे।

हरियाणा राज्य समाज कल्याण बोर्ड की चेयरपर्सन सुमित्रा चौहान ने बतौर मुख्यातिथि सोमवार को गोहाना के सेक्टर-7 स्थित कम्युनिटी हॉल में आयोजित किसान सम्मान समारोह का शुभारंभ किया। उन्होंने उपस्थित किसानों को संबंधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना किसानों के लिए एक बहुउपयोगी योजना है। सरकार द्वारा किसानों को आर्थिक रूप से सुदृढ़ करने की दिशा में यह एक सराहनीय पहल की गई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज बिहार में आयोजित कार्यक्रम में इस योजना की 19वीं किस्त किसानों के खातों में जारी की है, जिसके लिए मैं प्रधानमंत्री का धन्यवाद करती हूं।
उन्होंने योजना को एक क्रांतिकारी योजना बताते हुए कहा कि योजना का उद्देश्य प्रत्येक वर्ष 3 किस्तों में उन्हें सुनिश्चित मौद्रिक समर्थन उपलब्ध कराने के जरिए भारत के छोटे एवं सीमान्त किसानों के जीवन में बदलाव लाना है। यह बदलाव दिख भी रहा है। योजना के तहत पात्र किसानों को प्रति वर्ष 6000 रुपये सीधे उनके बैंक खातों में डाले जाते हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य की सरकार ने गरीब, किसान, मजदूर और गांवों के लिए अनेक कल्याणकारी और महत्वाकांक्षी योजनाओं को लागू किया है, जिसका लोगों को सीधा लाभ मिला है।

WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.46.12 PM
WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.55.06 PM
c3875a0e-fb7b-4f7e-884a-2392dd9f6aa8
1000026761
WhatsApp Image 2024-07-24 at 2.29.26 PM

प्रदेश सरकार ने भी किसानों के हित में बड़े फैसले लिए है। किसानों की फसलें खराब होने पर मुआवजा राशि को 6 हजार रुपये से बढ़ाकर 15 हजार रुपये प्रति एकड़ किया गया। भावांतर भरपाई योजना के तहत किसानों को लाभकारी मूल्य के साथ फसलों की खरीद सुनिश्चित की गई है। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की नीतियों के लागू होने के बाद हम किसानों की जिम्मेवारी भी बढ़ जाती है।

किसानों को पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण और भूमि संरक्षण कार्यक्रमों में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए। सरकार ने मेरा पानी मेरी विरासत योजना को लागू करके जल संरक्षण को बढ़ावा दिया है। उन्होंने कहा कि हम आने वाली पीढिय़ों को जमीन तो विरासत तो दे देंगे लेकिन पानी देना एक बड़ी चुनौती देना है। हमें जल संरक्षण के लिए सरकार की योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष जसबीर दोदवा ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना एक महत्वपूर्ण और जरूरत के समय किसानों के काम आने वाली योजना है। प्रदेश सरकार किसानों को सशक्त और आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाने की दिशा में कार्य कर रही है। सरकार का मुख्य उद्देश्य अंत्योदय है। अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को योजना का लाभ देना उनकी सरकार का ध्येय है। किसानों को इस योजना का सीधा लाभ मिल रहा है, जिससे उन्हें खाद व बीज उधार नहीं लाना पड़ता। पात्र किसानों के खातों में चार माह की एक किस्त के अनुसार उनके बैंक खातों में डाले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री-किसान योजना न केवल अधिकांश निर्बल कृषक परिवारों को आश्वस्त सहायक आमदनी उपलब्ध करवाती है बल्कि यह विशेष रुप से फसल कटाई के मौसम से पूर्व उनकी आकस्मिक आवश्यकताओं की भी पूर्ति करेगी।

इस दौरान उपस्थित किसानों ने बिहार में आयोजित प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को भी विडियों कांफ्रेंस के माध्यम से लाईव सुना। इस मौके पर एसडीएम अंजलि श्रोत्रिय, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उप-निदेशक डॉ० पवन शर्मा, महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष सोनिया मोर, भाजपा वरिष्ठï नेता इंद्रजीत विरमानी, बलराम कौशिक, अनुप कुण्डू, भूपेन्द्र मुदगिल, रीना शर्मा, कृषि विभाग से परविन्द्र, राजेन्द्र प्रसाद मेहरा सहित अनेक अधिकारी-गणमान्य व्यक्ति व सैकड़ों किसान मौजूद रहे।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button