Breaking NewsFridabadPoliticsनगर निकाय चुनावबीजेपीहरियाणा सरकार

फरीदाबाद में चार रोड शो कर मुख्यमंत्री ने भाजपा प्रत्याशियों को वोट देने की अपील की, लोगों ने बरसाए फूल

निकाय चुनाव में एक तरफा जीत कमल के फूल की होगी : मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी

फरीदाबाद 23 फरवरी। भाजपा मेयर प्रत्याशी प्रवीण जोशी और भाजपा पार्षद उम्मीदवारों के समर्थन में रविवार को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने चार रोड शो निकालकर जनता से नगर निगम चुनाव में कमल खिलाने की अपील की। मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा में भाजपा की लहर है,स्थानीय निकाय चुनाव में एक तरफा जीत कमल के फूल की होगी। सभी रोड शो में उमड़े जनसैलाब से गदगद सीएम सैनी ने कहा कि आज के ऐतिहासिक रोड शो में जनता-जनार्दन ने अपने प्यार और आशीर्वाद के रूप में फूल बरसाए हैं। रोड शो के दौरान हुए स्वागत और सम्मान के लिए मुख्यमंत्री ने सभी लोगों का आभार जताया। मुख्यमंत्री ने कहा कि 2 मार्च को प्रदेश की जनता -जनार्दन भाजपा की ट्रिपल इंजन सरकार बनाकर रिकॉर्ड मतों से खुशहाली और समृद्धि का कमल खिलाने जा रही है। उन्होंने कहा कि लोगों से मिल रहा प्यार और आशीर्वाद ने स्पष्ट कर दिया है कि भाजपा की एकतरफा जीत होगी और नॉन स्टॉप विकास के लिए हरियाणा में ट्रिपल इंजन की सरकार बनेगी। मुख्यमंत्री ने आश्वस्त होते हुए कहा कि जो अपार भीड़ रोड शो में उमड़ रही है वो 2 मार्च को वोट के रूप में तब्दील होगी और भाजपा मेयर प्रत्याशी प्रवीण जोशी ट्रिपल इंजन की सरकार में सबसे ज्यादा वोटों से जीतकर मेयर बनेगी और सभी वार्डों में कमल खिलेगा।

एकजुट होकर कमल खिलाएं, क्षेत्र के विकास की जिम्मेदारी मेरी : नायब

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रदेश की नॉन स्टॉप सरकार और क्षेत्र की ट्रिपल इंजन की सरकार प्रदेश के विकास को नई ऊंचाईयों पर पहुंचाने का काम करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह निकाय चुनाव प्रदेश को और अधिक मजबूत बनाने का चुनाव है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि आप लोग एकजुट होकर कमल खिलाएं,आपके क्षेत्र का विकास और तरक्की की जिम्मेदारी मेरी होगी।

एक झलक पाने को उमड़ा हुजूम

सभी रोड शो के दौरान लोगों में मुख्यमंत्री नायब सैनी की झलक पाने की ललक थी। नायब सैनी के लिए एक अलग तरह का लगाव रोड शो के दौरान लोगों में नजर आया। भारी संख्या में पहुंचे लोगों ने मोदी जिंदाबाद, नायब सैनी जिंदाबाद और भारत माता की जय के जयकारे लगाए। लोगों ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का जगह-जगह भव्य स्वागत किया और फूल बरसाए। रोड शो में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बड़े ही सरल अंदाज में हाथ जोड़कर, हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया और 2 मार्च को कमल के फूल के निशान पर वोट देने की अपील की।

मुख्यमंत्री ने बल्लभगढ़ से की रोड शो की शुरूआत

WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.46.12 PM
WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.55.06 PM
c3875a0e-fb7b-4f7e-884a-2392dd9f6aa8
1000026761
WhatsApp Image 2024-07-24 at 2.29.26 PM

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बल्लभगढ़ विधानसभा से रोड शो का शुभारंभ किया। बल्लभगढ़ विधानसभा में मुख्यमंत्री ने मेयर प्रवीण बत्रा जोशी और भाजपा के वार्ड 3 प्रत्याशी रवि कश्यप,वार्ड 4 प्रत्याशी संगीता भारद्वाज, वार्ड 40 नवीन चेची, वार्ड 41 महेश गोयल, वार्ड 42 योगेंद्र सैनी, वार्ड 43 श्रीमती स्वराज सिंह, वार्ड 44 प्रदीप तोंगड, वार्ड 45 श्रीमती किरण बाला, वार्ड 46 सोहनवीर के लिए समर्थन माँगा।

बल्लभगढ़ विधानसभा रोड शो में मेयर प्रत्याशी प्रवीण बत्रा जोशी, पूर्व कैबिनेट मंत्री मूलचन्द शर्मा, ज़िला अध्यक्ष राजकुमार वोहरा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सोहनपाल सिंह, राष्ट्रीय परिषद सदस्य संदीप जोशी, पूर्व ज़िला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, पूर्व ज़िला महामंत्री मूलचंद मित्तल, वरिष्ठ भाजपा नेता टीपरचंद शर्मा, ज़िला महामंत्री सुरेन्द्र जांगड़ा, ज़िला उपाध्यक्ष सुखबीर मलेरना, ज़िला मीडिया प्रभारी विनोद गुप्ता मीडिया सह प्रभारी राज मदान उपस्थित रहे।

सीएम सैनी ने दूसरा रोड शो एनआईटी विधानसभा में विधायक सतीश फागना, जिला अध्यक्ष राजकुमार वोहरा एवं मेयर प्रत्याशी प्रवीण बत्रा जोशी के साथ निकाला और सीएम ने मेयर प्रवीण बत्रा जोशी एवं वार्ड -1 प्रत्याशी मुकेश डागर, वार्ड-2 राजेश डागर, वार्ड-5 शीतल खटाना,वार्ड-6 गायत्री देवी, वार्ड-7 सविता भड़ाना, वार्ड -8 राकेश देवी लोहिया,वार्ड-9 संगीता भाटिया, वार्ड-11 बबिता भड़ाना, वार्ड-10 भगवान सिंह के समर्थन में निकाला और लोगों से वोट देने की अपील की।

मुख्यमंत्री ने बड़खल विधानसभा में विधायक धनेश अदलख़ा, जिला अध्यक्ष राजकुमार वोहरा एवं मेयर प्रत्याशी प्रवीण बत्रा जोशी के साथ रोड शो निकालकर मेयर प्रत्याशी प्रवीण बत्रा जोशी एवं वार्ड 12 श्रीमती सुमन बाला, वार्ड 13 श्री हरि कृष्ण गिरोती, वार्ड 15 जसवंत सिंह, वार्ड 16 मनोज नासवा, वार्ड 17 श्रीमती शोभा, वार्ड 18 कर्मबीर सिंह बैंसला, वार्ड 19 जगत सिंह, वार्ड 20 संदीप चपराना, वार्ड 21 वीरेंद्र भड़ाना (बिंदे), वार्ड 22 हरेंद्र कुमार (भड़ाना), वार्ड 23 गजेन्द्र भड़ाना (लालाजी) को विजयी बनाने की अपील।
मुख्यमंत्री सैनी ने तिगाँव विधानसभा में खाद्य मंत्री राजेश नागर, टेकचंद शर्मा, जिला अध्यक्ष राजकुमार वोहरा एवं मेयर प्रत्याशी प्रवीण बत्रा जोशी के साथ मेयर प्रत्याशी एवं तिगांव विधानसभा में वार्ड 24 अजय प्रताप भड़ाना, वार्ड 25 श्रीमती सीमा सुमंत, वार्ड 26 लाल कुमार मिश्रा, वार्ड 27 सरोज शीशराम, वार्ड 28 अमित भारद्वाज, वार्ड 29 अजय सिंह बैंसला, वार्ड 30 अनिल नागर, वार्ड 34 संजीव कुमार, वार्ड 38 श्रीमती अनीता कुमारी के समर्थन में रोड शो निकालकर मुख्यमंत्री ने जनता से ट्रिपल इंजन की सरकार बनाकर विकास को गति देने की अपील की।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button