दुकान में चोरी करने का प्रयास करने की घटना में संलिप्त आरोपी को किया गिरफ्तार, न्यायालय में पेशकर भेजा जेल
गोहाना :-23 फरवरी : जिले के थाना शहर गोहाना की पुलिस टीम नें दुकान में चोरी करने का प्रयास करने की घटना में संलिप्त दुसरे आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी लक्की उर्फ़ अलीहसन पुत्र शबीर उर्फ़ शीलू निवासी गौतम नगर, गोहाना जिला सोनीपत का रहने वाला है।
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया कि दिनांक 21 फरवरी 2025 को वेदप्रकाश पुत्र प्यारे लाल निवासी गौतम नगर गोहाना जिला सोनीपत नें थाना शहर गोहाना में शिकायत दी कि मेरी एक परचून की दुकान गौतम नगर गोहाना जिला सोनीपत में है। जोकि दिनांक 20.02.2025 को देर रात 11:30 बजे मेरे पास दुकान के ही एक पड़ोसी ने फोन किया कि आपकी दुकान में चोर घुसने की कोशिश कर रहे थे, हमारी आँख खुल गई और हम उठकर बाहर आये तो चोर वहां से भाग गये। जिसके बाद मैंने करीब 11:50 बजे जाकर देखा तो मेरी उक्त दुकान का ताला काटने की कोशिश की गई थी। परन्तु पड़ोसी के उठने के कारण चोर चोरी नही कर सका। जब हमनें सी.सी.टी.वी. फुटेज की जांच की तो पता चला कि चोरी करने वाले लक्की व सावन निवासी गौतम नगर गोहाना व इनके अन्य साथी थें। इस घटना का भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के अन्तर्गत थाना शहर गोहाना में अभियोग दर्ज किया गया।
थाना शहर गोहाना की अनुसंधान टीम में नियुक्त सहायक उप निरीक्षक विकास नें अपनी पुलिस टीम के साथ आरोपियों की खोजबीन करते हए घटना में संलिप्त आरोपी लक्की उर्फ़ अलीहसन पुत्र शबीर उर्फ़ शीलू निवासी गौतम नगर, गोहाना जिला सोनीपत को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया है।


