मादक पदार्थ तस्करी की घटना में संलिप्त आरोपी को मादक पदार्थ अफिम सहित किया गिरफ्तार, न्यायालय पेशकर लिया पुलिस रिमाण्ड पर
गोहाना :-21 फरवरी : सोनीपत जिले के थाना बरोदा की पुलिस टीम ने मादक पदार्थ तस्करी की घटना में संलिप्त आरोपी को मादक पदार्थ अफिम सहित गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी अनिल पुत्र प्रेम निवासी रिढ़ाणा जिला सोनीपत का रहने वाला है।
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दिनांक 19 फरवरी को थाना बरोदा की अनुसंधान टीम में नियुक्त सहायक उप निरीक्षक आनन्द अपनी पुलिस टीम के साथ बराये गस्त पड़ताल जुराईम बस अड्डा रिढ़ाणा पर मौजूद था कि खुफिया जानकारी मिली की अनिल पुत्र प्रेम निवासी रिढ़ाणा जिला सोनीपत जो अफिम बेचने का काम करता है जो अनिल उपरोक्त अफिम लेकर अपनी मोटरसाईकिल पर सवार होकर गाँव रिढ़ाणा से धनाना रोड़ पर गाँव धनाना की तरफ जा रहा है यदि फौरी नाकाबन्दी की जाए तो अफिम सहित काबु मे आ सकता है जो पुलिस टीम सूचना के आधार पर गाँव रिढ़ाणा धनाना रोड़ पर नाकाबन्दी शुरु की तो एक व्यक्ति मोटरसाईकिल पर आता दिखाई दिया जिसको पुलिस टीम ने काबू करके नाम पता पूछा तो व्यक्ति ने अपना नाम अनिल पुत्र प्रेम निवासी रिढ़ाणा जिला सोनीपत बतलाया। जो पुलिस टीम ने अनिल उपरोक्त की नियमानुसार तलाशी अमल में लाई तो उसकी पहनी हुई काली लोअर से 7 पुड़िया अफिम बरामद हुई। जो बरामद अफिम का इलेक्ट्रोनिक कांटा पर वजन किया तो अफिम का वजन 62 ग्राम हुआ। इस घटना का मादक द्रव्य निरोधक अधिनियम के अर्न्तगत थाना बरोदा में अभियोग दर्ज किया गयाl
थाना बरोदा की अनुसंधान टीम में नियुक्त उप निरीक्षक प्रवीन ने मादक पदार्थ तस्करी की घटना में संलिप्त आरोपी अनिल पुत्र प्रेम निवासी रिढ़ाणा जिला सोनीपत को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार दो दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया हैl


