अवैध हथियार के धरपकड़ अभियान के अंतर्गत ; अवैध हथियार की घटना में संलिप्त आरोपी को अवैध हथियार सहित किया गिरफ्तार,
न्यायालय में पेशकर लिया पुलिस रिमाण्ड पर
गोहाना :-22 फरवरी : जिले के थाना बरोदा की पुलिस टीम नें अवैध हथियार की घटना में संलिप्त आरोपी को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी शुभम पुत्र ओमप्रकाश निवासी गंगाना जिला सोनीपत का रहने वाला है।
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया कि गत 21 फरवरी 2025 को थाना बरोदा की अनुंसधान टीम में नियुक्त मुख्य सिपाही सोनू अपनी पुलिस टीम के साथ बराये गस्त पड़ताल जुराईम गंगाना-बुटाना रोड पर फ्लाई ओवर के नीचे मौजूद था कि खुफिया जानकारी मिली कि शुभम पुत्र ओमप्रकाश निवासी गंगाना अवैध पिस्तौल लिये हुये है जो कुछ समय बाद मोटरसाइकिल से गंगाना पैट्रोल पंप पर मोटरसाइकिल में तेल डलवाने आयेगा जिसने सफेद रंग की पूरी बाजू की शर्ट चैकदार व लाल रंग की निक्कर और गले में भगवा गमच्छा डाले हुये है |अगर तुरंत नाकाबंदी की जाये तो पिस्तौल सहित काबू आ सकता है | पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर गंगाना-बुटाना रोड पर रजबाहे के पास पहुँची और नाकाबंदी करके चौकिंग शुरु की तो कुछ समय बाद एक शख्स गांव गंगाना की तरफ से मोटरसाइकिल पर आता दिखाई दिया जिसको पुलिस टीम ने रुकवाकर नाम पता पूछा तो शख्स ने अपना नाम शुभम पुत्र ओमप्रकाश निवासी गंगाना जिला सोनीपत बतलाया। जो पुलिस टीम ने शुभम की नियमानुसार तलाशी ली तो उसकी पहनी हुई निक्कर से एक देशी पिस्तौल 30 बोर बरामद हुआl जो शुभम उपरोक्त से पिस्तौल बारे लाईसैन्स व परमिट मांगा तो कोई भी लाईसैंस व परमिट पेश नहीं कर सका। इस घटना का शस्त्र अधिनियम के तहत थाना बरोदा में अभियोग दर्ज किया गया।
थाना बरोदा की अनुसन्धान टीम में नियुक्त सहायक उप निरीक्षक संदीप ने अपनी पुलिस टीम के साथ अवैध हथियार की तस्करी की घटना में संलिप्त आरोपी शुभम पुत्र ओमप्रकाश निवासी गंगाना जिला सोनीपत को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है।