Country

Swami Ramdev ने अमेरिकी टेक मिलियनेयर Brian Johnson को दिया पतंजलि योगग्राम आने का न्योता

पूरी दुनिया में एंटी-एजिंग (बुढ़ापे को रोकने) को लेकर चर्चा हो रही है। इसी बीच योगगुरु Swami Ramdev ने अमेरिकी टेक मिलियनेयर और एंटी-एजिंग विशेषज्ञ Brian Johnson को हरिद्वार स्थित अपने पतंजलि योगग्राम में आमंत्रित किया है। स्वामी रामदेव ने ब्रायन जॉनसन को भारत के योग और योगियों को तटस्थ और वैज्ञानिक दृष्टिकोण से समझने के लिए बुलाया है। खास बात यह है कि ब्रायन जॉनसन ने इस न्योते को स्वीकार कर लिया है।

ब्रायन जॉनसन ने हरिद्वार की वायु गुणवत्ता पर जताई चिंता

दरअसल, ब्रायन जॉनसन ने हरिद्वार की वायु गुणवत्ता को लेकर चिंता जताई थी। उन्होंने पतंजलि उत्पादों के एंटी-एजिंग फायदों पर भी सवाल उठाए थे। इसके बाद स्वामी रामदेव ने उन्हें हरिद्वार के पतंजलि योगग्राम में आमंत्रित किया। स्वामी रामदेव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए कहा कि एंटी-एजिंग का वैज्ञानिक दृष्टिकोण योग, आयुर्वेद और प्रकृति में निहित है।

स्वामी रामदेव का ब्रायन जॉनसन को खुला निमंत्रण

स्वामी रामदेव ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “प्रिय ब्रायन जॉनसन जी, हम आपको हरिद्वार योगग्राम की वायु गुणवत्ता का प्रमाण देने के लिए एक वीडियो भेज रहे हैं। भारतीय योग और योगियों के बारे में निष्पक्ष और वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाएं। वास्तविक एंटी-एजिंग का वैज्ञानिक मार्ग योग, आयुर्वेद और प्रकृति से आता है। आपको मुंबई से अचानक लौटना पड़ा, हम आपको हरिद्वार पतंजलि योगग्राम आने के लिए आमंत्रित करते हैं। यहां से हम एक वैज्ञानिक दृष्टिकोण के साथ हेल्दी लाइफस्टाइल और वास्तविक एंटी-एजिंग समाधानों पर पॉडकास्ट कर सकते हैं।”

ब्रायन जॉनसन ने वायु गुणवत्ता को लेकर जताई थी आपत्ति

ब्रायन जॉनसन ने अपने एक पोस्ट में हरिद्वार की वायु गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए लिखा था, “वर्तमान में हरिद्वार में पीएम2.5 स्तर 36 µg/m³ है, जो रोजाना 1.6 सिगरेट पीने के बराबर है। इससे हृदय रोग का खतरा 40-50% तक बढ़ सकता है, फेफड़ों के कैंसर का खतरा तीन गुना हो सकता है और समय से पहले मौत की संभावना 5-7 साल तक घट सकती है।”

WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.46.12 PM
WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.55.06 PM
c3875a0e-fb7b-4f7e-884a-2392dd9f6aa8
1000026761
WhatsApp Image 2024-07-24 at 2.29.26 PM

स्वामी रामदेव ने घोड़े के साथ दौड़ लगाकर दिया जवाब

ब्रायन जॉनसन की इस टिप्पणी के बाद स्वामी रामदेव ने एक वीडियो अपलोड किया जिसमें वह घोड़े के साथ दौड़ते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, “अगर आप घोड़े की तरह दौड़ना चाहते हैं, मजबूत रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करना चाहते हैं और एंटी-एजिंग को बढ़ावा देना चाहते हैं, तो स्वर्ण शिलाजीत और इम्यूनोग्रिट गोल्ड का सेवन करें।” बता दें कि ये दोनों उत्पाद पतंजलि के हैं, जिसकी स्थापना 2006 में स्वामी रामदेव और आचार्य बालकृष्ण ने की थी।

पतंजलि योगपीठ ने जताई खुशी

पतंजलि योगपीठ ने ब्रायन जॉनसन द्वारा इस निमंत्रण को स्वीकार करने पर खुशी जताई है। पतंजलि योगपीठ के प्रवक्ता एस. तिजारावाला ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “यह एक सच्चे सत्य के खोजी की पहचान है, जो बिना किसी पूर्वाग्रह के ज्ञान और विज्ञान का सम्मान करता है।” उन्होंने आगे लिखा, “स्वामी जी की घोड़े के साथ दौड़ देखने के बाद, योग, आयुर्वेद और प्रकृति के रहस्यों और प्रभावों को जानने की जिज्ञासा पूरी दुनिया में बढ़ गई है, जिसमें भाई ब्रायन जॉनसन भी शामिल हैं। उन्होंने योगग्राम आने के निमंत्रण को स्वीकार कर लिया है।”

ब्रायन जॉनसन कौन हैं?

ब्रायन जॉनसन एक अमेरिकी टेक मिलियनेयर और बायोहैकर हैं, जो अपने एंटी-एजिंग प्रयोगों के लिए दुनियाभर में मशहूर हैं। वह अपने शरीर को युवा बनाए रखने के लिए तरह-तरह के वैज्ञानिक प्रयोग करते हैं और इसके लिए भारी-भरकम खर्च भी करते हैं। ब्रायन खुद को हमेशा जवान रखने के लिए ‘प्रोजेक्ट ब्लूप्रिंट’ नाम से एक खास योजना पर काम कर रहे हैं, जिसमें वह रोजाना एक निश्चित मात्रा में कैलोरी का सेवन, एक्सरसाइज और मेडिकल टेस्ट कराते हैं।

क्या है पतंजलि योगग्राम?

हरिद्वार स्थित पतंजलि योगग्राम एक प्राकृतिक स्वास्थ्य केंद्र है, जहां योग, आयुर्वेद और प्राकृतिक चिकित्सा के माध्यम से विभिन्न बीमारियों का इलाज किया जाता है। यहां विभिन्न देशों से लोग स्वास्थ्य लाभ लेने आते हैं। यह केंद्र स्वामी रामदेव और आचार्य बालकृष्ण की देखरेख में संचालित होता है।

योग और आयुर्वेद से जुड़े रहस्यों पर होगी चर्चा

स्वामी रामदेव के निमंत्रण को स्वीकार करने के बाद अब यह देखना दिलचस्प होगा कि ब्रायन जॉनसन योगग्राम में आकर क्या अनुभव करते हैं और योग एवं आयुर्वेद को लेकर उनकी राय कितनी बदलती है। स्वामी रामदेव ने यह साफ कर दिया है कि वे योग, आयुर्वेद और प्राकृतिक चिकित्सा को लेकर वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाने के पक्षधर हैं।

ब्रायन जॉनसन की यात्रा भारत में एंटी-एजिंग और हेल्दी लाइफस्टाइल को लेकर जागरूकता बढ़ाने में कितनी सफल होगी, यह आने वाले समय में स्पष्ट होगा। फिलहाल, पूरी दुनिया इस अनोखी मुलाकात का बेसब्री से इंतजार कर रही है।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button