गामडी गांव में महिला शक्ति को समर्पित रक्तदान, मेडिकल कैंप तथा रोजगार मेले व नारी सम्मान समारोह का आयेाजन
गोहाना – क्षेत्र के गांव गामडी स्थित हरिजन चौपाल परिसर में दादी सती के आशीर्वाद व समस्त महिला शक्ति को समर्पित रक्तदान व मेडिकल कैंप तथा रोजगार मेले व नारी सम्मान समारोह का आयेाजन दादरी माडल जिला बनाओं संगठन द्वारा ग्रामीणों के सहयोग से किया गया। आयोजन की अध्यक्षता राजकुमार मौर व ज्योति चौहान ने की। मुख्य अतिथि सरपंच शीला मलिक रही। विशिष्ट अतिथि राजेश छोक्क्र रहे। इस दौरान मेधावी 21 बेटियों को सम्मानित भी किया गया। गौरतबल है कि उक्त संगठन द्वारा पूरे प्रदेश में सामाजिक मुहिम को चलाया जा रहा है। इसके तहत आज गामडी गांव में 1100 रक्तदान, 1025वां मेडिकल कैंप, 105वां रोजगार मेला तथा 166वां नारी सम्मान समारोह आयोजित हुआ। सभी ने संगठन की मुहिमों की तारीफ की।
मेडिकल कैंप में आईक्यू अस्पताल के चिकित्सकों ने ग्रामीणों के नेत्र व सामान्य रोग जांचे, दवा वितरण किया गया। रक्तदान कैंप में एम्स बाढसा की टीम ने रक्त एकत्रित किया व युवाओं को बैज लगाकर हौसला अफजाई करते हुए प्रमाण पत्र वितरित किए।
रोजगार मेले में शिवम आटो टेक, भगवान आटो, टाईटवेल व डायानामिक कंपनी के प्रतिनिधियों प्रवीन, आकाश बजाड व शक्ति शर्मा ने युवाओं के इंटरव्यू लिए। साक्षात्कार के जरिए 35 युवाओं को साथ काम करने के लिए चयनित किया।
सभी का आभार जताते हुए संगठन युवा विंग अध्यक्ष अधिवक्ता अनिलबलवान साहू ने कहा कि आज देश की महिलाएं हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लौहा मनवा रही है। नारियों को शिक्षित व सशक्त बना कर ही हम सभी पूरी तरह से देश को उन्नति के पथ पर ले जा सकते है। इसलिए महिलाओं का सशीक्तकरण अत्यंत आवश्यक है।
इस मोके पर कीर्ति, रामभतेरी, उर्मिला, मोनिका, सविता, सरिता, विवेक, नारायणी नेहा, सुमन आरती, अन्नू अत्री, मोनिका कीर्ति शर्मा स्वाति मिन्ना बबली आदि उपस्थित थे।