कोहला गांव में शराब के नशे में चढ़ गया ट्रांसफार्मर पर, करंट से मौत
गोहाना :-20 फरवरी : बरोदा थाने के कोहला गांव में एक युवक शराब के नशे में बिजली के ट्रांसफार्मर पर चढ़ गया। तब लाइन चालू होने से उसे करंट लग गया तथा झुलसने से उसकी मौके पर मौत हो गई।
वह ट्रांसफार्मर पर मृत मिला। वह तीन बच्चों का पिता था। प्राप्त जानकारी के अनुसार अमित कोहला गांव का रहने वाला था। वह पानीपत में जॉब करता था। वह कई दिन से नौकरी पर नहीं जा रहा था। आरोप है कि उसने बुधवार की रात को जम कर शराब पी हुई थी। वह झूमता हुआ अंधेरे में घर से निकला। वह शराब के नशे में बिजली के ट्रांसफार्मर पर चढ़ गया। उस समय बिजली लोइन के चलता होने से उसे करंट लग गया तथा वह बुरी तरह से झुलस गया। उसकी वहीं मोके पर मौत हो गई।
जब परिजन मौके पर पहुंचे। वह ट्रांसफार्मर पर मृत पड़ा था। मौके पर कोई सीढ़ी नहीं मिली। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह शराब के नशे में खंभे से ही ट्रांसफार्मर पर चढ़ गया। बिजली बंद करवा कर उसे नीचे उतारा गया। शव का पोस्टमॉर्टम गुरुवार को हुआ तथा उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।