Breaking NewsHealthSocialभिवानी

बीपीएमएस के निःशुल्क शिविर में 200 मरीजों की जांच, 53 का नेत्र आपरेशन 

सिल्वर जुबली कैंप के लिए विशेष तैयारियां: राजेश चेतन 

भिवानी। भिवानी परिवार मैत्री संघ (बीपीएमएस) द्वारा प्रत्येक माह के तीसरे बुधवार को लगाए जाने वाले नि:शुल्क नेत्र आप्रेशन शिविर व कैंसर स्क्रीनिंग कैम्प की श्रृंखला में 24 वां कैम्प आज श्रीकृष्ण प्रणामी आश्रम के प्रांगण में लगाया गया। इसमें दो सौ से अधिक नेत्र रोगियों, जनरल पेशेंट्स एवं कैंसर मरीजों की निःशुल्क जांच की गई। 53 नेत्र रोगियों का निःशुल्क मोतियाबिंद आपरेशन के लिए चयन किया गया।

भिवानी परिवार मैत्री संघ द्वारा राजरानी महाजन एवं कुलदीप महाजन की स्मृति में आंखों की जांच व मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए निशुल्क कैम्प लगाया गया । साथ में राजीव गांधी कैंसर इंस्टिट्यूट एंड रिसर्च सेंटर दिल्ली के चिकित्सकों द्वारा कैंसर के मरीजों की जांच भी की गई। वहीं सबसे पहले बीपी, शुगर , आंख,नाक,कान, गले की जांच भी निशुल्क कैंप में की गई।

इस अवसर पर कैंप के संयोजक महाजन परिवार से सुशील महाजन हरिओम, पवन महाजन, अनीता महाजन, भिवानी परिवार मैत्री संघ के अध्यक्ष एवं अंतरराष्ट्रीय कवि राजेश चेतन,कमल गोयल,पूनम चंद बजाज, राजेश गुप्ता, अतुल जैन, एम आर जैन, संजय अग्रवाल, जगतनारायण भारद्वाज, डॉ. बुद्ध देव आर्य, सुनील कौशिक, देवेंद्र जैन, केडी महता, शिवराज भारद्वाज,कमल गोयल, सुभाष जैन, समाजसेवी अशोक भारद्वाज सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति कैम्प में शामिल मिल रहे।

WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.46.12 PM
WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.55.06 PM
c3875a0e-fb7b-4f7e-884a-2392dd9f6aa8
1000026761
WhatsApp Image 2024-07-24 at 2.29.26 PM

कैम्प को सम्बोधित करते हुए भिवानी परिवार मैत्री संघ के अध्यक्ष राजेश चेतन, कैम्प सह संयोजक सुशील महाजन ने कहा कि आज 24 वां कैंप लगाया गया है। बीपीएमएस कैंपों में अब तक हजारों लोगों को निःशुल्क सेवा दी जा चुकी है। राजेश चेतन ने बताया कि बीपीएमएस का 25वां एवं सिल्वर जुबली कैम्प का 28 मार्च को श्रीकृष्ण प्रणामी मंदिर में लगाया जाएगा। इस शिविर के लिए बीपीएमएस ने विशेष तैयारी की है।

उन्होंने कहा कि शिविरों का

लाभ ज्यादा से ज्यादा जरुरतमंदों को मिले, यह प्रयास भिवानी परिवार मैत्री संघ का रहा है। उन्होंने कहा कि कैम्प पूरी तरह से नि:शुल्क है। आंखों की जांच व सर्जरी के लिए इंदिरा गांधी आई हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर गुरुग्राम के चिकित्सकों की टीम व कैंसर स्क्रीनिंग के लिए राजीव गांधी कैंसर इंस्टीच्यूट एंड रिसर्च सेंटर, दिल्ली के चिकित्सकों की टीम नि:शुल्क सेवाएं हर माह कैम्प में देती हैं। कैम्प में आज 225 लोगों को पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर कूपन वितरित किए गए। उन्होंने कहा कि भिवानी परिवार मैत्री संघ व उनके सभी सदस्य जिले के हर गांव व शहर में इस कैम्प की पहुंच बनाना चाहते हैं ताकि कोई भी नेत्र व कैंसर जांच से वंचित न रहे।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button