हवाई फायर करने की घटना में संलिप्त दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, न्यायालय में पेशकर भेजे जेल
गोहाना : 19 फरवरी : जिले के थाना शहर गोहाना की पुलिस टीम ने हवाई फायर करने की घटना में संलिप्त दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी विकास पुत्र कृष्ण व मोहित पुत्र राजेन्द्र निवासी गाँधी नगर, गोहाना जिला सोनीपत के रहने वाले है।
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुये पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गत 18 फरवरी को रविन्द्र पुत्र कृष्ण निवासी गाँव सैनीपूरा जिला सोनीपत नें थाना शहर गोहाना में शिकायत दी कि मेरे छाटे भाई के लडके का जन्मदिन था जिस अवसर पर मेरे दोस्त मनीष व चन्द्रमोहन निवासी दिल्ली हमारे घर गाँव सैनीपूरा आए हुए थे जो समय करीब 10 PM पर मनीष की गाडी में हम तीनों बैठकर खाना लेने के लिए गोहाना रोनक ढाबा पर आ रहे थे तो उसी समय गोहाना ट्रक यूनियन के पास पहुंचे तो पीछे से एक काले रंग की करेटा गाड़ी ने हमारी गाड़ी को ओवरटेक किया जिन्होंने कंडक्टर साईड खिडकी से हवाई फायर किया। इस घटना का भारतीय न्याय संहिता व शस्त्र अधिनियम के अन्तर्गत थाना शहर गोहाना में अभियोग दर्ज किया गया।
थाना शहर गोहाना की अनुसंधान टीम में नियुक्त मुख्य सिपाही हरेन्द्र ने अपनी पुलिस टीम के साथ आरोपियों की खोजबीन करते हुए घटना में संलिप्त दो आरोपियों विकास पुत्र कृष्ण व मोहित पुत्र राजेन्द्र निवासी गाँधी नगर, गोहाना जिला सोनीपत को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों से एक डबल बैरल गन व घटना में प्रयुक्त गाड़ी को भी बरामद कर लिया गया हैl गिरफ्तार आरोपियों को रिमाण्ड अवधि के बाद न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत जेल भेज दिये गये है।


