दुकान में चोरी करने का प्रयास करने की घटना में संलिप्त दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, न्यायालय में पेशकर भेजे जेल
गोहाना :-18 फरवरी : जिले के थाना शहर गोहाना की पुलिस टीम नें दुकान में चोरी करने का प्रयास करने की घटना में संलिप्त दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी अंकित उर्फ़ सनकी पुत्र रामनिवास निवासी गढ़ी सराय खाँ व अजय उर्फ़ मास्टर पुत्र सत्यवान निवासी गढ़ी उजाले खाँ, गोहाना जिला सोनीपत के रहने वाले है।
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया की दिनांक 17 फरवरी को नरेश पुत्र ताराचन्द निवासी गढ़ी उजाले खाँ, गोहाना जिला सोनीपत ने थाना शहर गोहाना में शिकायत दी कि मैंने पानीपत चुंगी पर बिजली के सामान की दुकान कर रखी है। जो दिनांक 17-2-25 को रात के लगभग 2.00 AM बजे मेरी दुकान पर एक नौजवान लड़का चोरी करने की नियत से अपने साथी के साथ आया और ताला तोड़कर चोरी करने का प्रयास कर रहे थे जो शोर सुनकर मै उठ गया और मैंने अपने पड़ोसियों की मदद से दोनो लड़को को पकड़कर उनका नाम व पता पुछा जो एक ने अपना नाम अंकित पुत्र रामनिवास निवासी गढ़ी सराय खाँ और दुसरे ने अपना नाम अजय पुत्र सत्यवान निवासी नई बस्ती गढ़ी उज्जाले खाँ बताया। जो दोनो उपरोक्त व्यक्ति चोरी करने मेरी दुकान के पीछे गोदाम में घुसे हुए थे। इस घटना का भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत थाना शहर गोहाना में अभियोग दर्ज किया गया।
थाना शहर गोहाना की अनुसंधान टीम में नियुक्त मुख्य सिपाही हरेन्द्र नें अपनी पुलिस टीम के साथ घटना में संलिप्त दो आरोपियों अंकित उर्फ़ सनकी पुत्र रामनिवास निवासी गढ़ी सराय खाँ व अजय उर्फ़ मास्टर पुत्र सत्यवान निवासी गढ़ी उजाले खाँ, गोहाना जिला सोनीपत को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया है।


