मादक पदार्थ तस्करी की घटना में संलिप्त आरोपी को अफीम सहित किया गिरफ्तार, न्यायालय में पेशकर लिया पुलिस रिमाण्ड पर
गोहाना :-17 फरवरी : जिले की क्राईम यूनिट गोहाना की पुलिस टीम नें मादक पदार्थ तस्करी की घटना में संलिप्त आरोपी को मादक पदार्थ अफीम सहित गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी हरबीर पुत्र जयपाल निवासी कासन्डी जिला सोनीपत का रहने वाला है।
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया कि गत 16 फरवरी 2025 को क्राईम यूनिट गोहाना की अनुसन्धान टीम में नियुक्त सहायक उप निरीक्षक विजयश्वर अपनी पुलिस टीम के साथ बराये गस्त पडताल जुराईम नजदीक बी पी एस खानपुर कलां मौजुद था कि खुफिया जानकारी मिली कि हरबीर पुत्र जयपाल निवासी गाँव कासन्डी जिला सोनीपत अपने हाथ में ली हुई सफेद रंग की थैली में अफीम लिये हुए पैदल-पैदल गाँव सरगथल से गाँव कासन्डी की तरफ आ रहा है अगर फौरी रेड की जाये तो अफीम सहित काबू आ सकता है। जो पुलिस टीम सुचना के आधार पर कासन्डी सरगथल रोड पर पहुंची। तो गाँव सरगथल की तरफ से एक नौजवान लड़का अपने हाथ में सफेद रंग की थैली लिये पैदल पैदल आता हुआ दिखाई दिया | जिसको पुलिस टीम ने काबु करके उसका नामपता पुछा तो उसने अपना नाम पता हरबीर पुत्र जयपाल निवासी गाँव कासन्डी जिला सोनीपत बतलाया जो पुलिस टीम ने उपरोक्त की नियमानुसार तलाशी लेने पर हाथ में ली हुई सफेद रंग की थैली को खोल कर चैक किया तो उसके अन्दर सफेद पलोथीन में नशीला पदार्थ अफीम मिली। जो बरामद अफीम का पोलोथिन सहित कम्पयुटराईज कांटे पर वजन करने पर कुल वजन 815 ग्राम मिला। इस घटना का मादक द्रव्य पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत थाना सदर गोहाना में अभियोग दर्ज किया गया।
क्राईम यूनिट गोहाना की अनुसंधान टीम में नियुक्त उप निरीक्षक कृष्ण ने अपनी पुलिस टीम के साथ कार्यवाही करते हुए मादक पदार्थ तस्करी की घटना में संलिप्त आरोपी हरबीर पुत्र जयपाल निवासी कासन्डी जिला सोनीपत को गिरफ्तार किया है | गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार तीन दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है।