जे एल एन स्कूल गोहाना के वार्षिक समारोह में कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने 1208 विद्यार्थियों को किया सम्मानित

गोहाना : आज गोहाना के गुढ़ा रोड पर स्थित जवाहरलाल नेहरू सीनियर सेकेंडरी स्कूल गोहाना में वार्षिक समारोह “उड़ान” आयोजित किया गया। जिसमें मुख्यअतिथि हरियाणा सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा और उनकी धर्मपत्नी रीटा शर्मा और विशिष्ट अतिथि हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन के डिप्टी सेक्रेटरी सतीश कुमार सैनी पहुंचे | इसी के साथ इस अवसर पर प्रतिभा सम्मान समारोह भी आयोजित किया गया । समरोह की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ सचिन शर्मा और एम डी सुनील शर्मा द्वारा की गई और मार्गदर्शन मैनेजर कृष्णा देवी जी द्वारा किया गया ।
वार्षिक समारोह में 1208 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया जिनमें बारहवीं के 112 और दसवीं के 77 मेरिट छात्र छात्राएं, सरकारी नौकरी पर लगे छात्र छात्राएं, खेल प्रतियोगियों के, साइंस क्विज, मैथेमेटिक्स क्विज, टैलेंट फेयर एग्जिबिशन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शामिल छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया । कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा और रीटा शर्मा ने शिक्षा के महत्व के बारे में बतलाया और स्कूल के विद्यार्थियों की प्रतिभा की जमकर तारीफ़ की । सतीश कुमार सैनी जी ने अभिभावकों को विद्यालय के साथ मिलकर बच्चों को आगे बढ़ाने का संदेश दिया ।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में योगा, कल्कि भगवान, शिव स्तुति, भगवत गीता, किड्स डांस, हरियाणवी, पंजाबी, नशे से दूर, माता पिता, मल्हारी, उड़ान और आर्मी एक्ट आदि डांस एक्ट प्रस्तुत किए गए |
इस अवसर पर बच्चों के माता पिता तथा समाजसेवी श्यामलाल आढ़ती, रमेश सैनी, तकदीर नरवाल, सुनील वत्स, डॉ ओमप्रकाश शर्मा, जस्सी खुराना, सूरत शर्मा, जगबीर जैन, रामू वाल्मीकि, धुला राम, पार्षद बबली देवी, मदन अत्री, बलराम कौशिक और शहर के अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।