गोहाना के सरस्वती विद्या निकेतन में वार्षिकोत्सव का आयोजन

गोहाना : 16 फरवरी : आज पटेल बस्ती के सरस्वती विद्या निकेतन में वार्षिकोत्सव मनाया गया जिसकी अध्यक्षता विद्यालय प्रबंधन समिति डॉ. हेडगेवार शिक्षा समिति के अध्यक्ष परमानंद लोहिया ने की। अतिथियों के रूप में सिविल अस्पताल के सीएमओ डॉक्टर दिनेश छिल्लर, खंड शिक्षा अधिकारी अनिल श्योराण, सनातन धर्म मंदिर के प्रधान संजय मेहंदीरत्ता, प्रसिद्ध उद्यमी राजेश हुडा और पीएनएल समूह के संस्थापक डॉ पवन आचार्य उपस्थित रहे। दिग्दर्शन प्रबंधक शशिकांत गोयल व सह सचिव सुनील कुच्छल का रहा। संयोजन प्रधानाचार्य दिव्यांशु गोयल व मंच संचालन शिक्षिका ज्योति ग्रेवाल ने किया।
सरस्वती माता के समक्ष दीप स्तुति से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। मंचीय कार्यक्रमों में एनएलयू के 37 बच्चों द्वारा अभिनीत आर्यावर्त की महिमा पर आधारित फैंसी ड्रेस, पहली दूसरी के 24 बच्चों ने पानी बचाओ पर आधारित नृत्य, तीसरी चौथी पांचवीं के 20 बच्चों ने स्वच्छ भारत पर आधारित नृत्य, छठी सातवीं आठवीं के 10 बच्चों ने भक्ति कत्थक नृत्य, पर सर्वाधिक तालियां सब की आंखों को नम करने वाली अमर अभिमन्यु द्वारा चक्रव्यूह भेदन पर हुई नाटिका ने बटोरी जिसे 21 बच्चों ने अभिनीत किया था।।
सत्र 23-24 में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त 57 छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया, साथ ही संस्कृति ज्ञान परीक्षा में पोजीशन लाने वाले 12 बच्चों को भी सम्मानित किया गया।
अनिल श्योराण ने कहा कि बच्चों को मोबाइल से दूर रखें। पवन सैनी ने कहा कि शिक्षा से हम सब कुछ पा सकते हैं। जितना दायित्व शिक्षकों का है, उतना ही दायित्व अभिभावकों का भी है। संजय मेहंदीरता ने कहा कि रामायण महाभारत जैसे ग्रंथ हमें बताते हैं कि सही क्या है गलत क्या है। हम उनका अध्ययन मनन करें।परमानंद लोहिया ने कहा कि बिना संस्कार साक्षर राक्षस हो सकता है, इसलिए अंक व अक्षर ज्ञान के साथ शिष्टाचरण की शिक्षा जरूरी है।
इस अवसर पर अभिभावकों के अतिरिक्त सुल्तान सैनी, रीतु कुमारी, पूर्ण सिंह, मनोज जाले, बबीता जाले, सुभाष गुप्ता मनोज पंत, राकेश गंगाना, सत्य नारायण शर्मा, कमलेश भाटिया, मनीषा आर्या, पूनम गोयल आदि गणमान्य जन उपस्थित थे। प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।


