Breaking NewsEducationGohanaReligionSocial
गोहाना की एस.डी.एम. ने किया मां सरस्वती की नई प्रतिमा का अनावरण

गोहाना :-14 फरवरी : गोहाना की एस.डी.एम. अंजलि श्रोत्रिय आई.ए.एस. ने शुक्रवार को गढ़ी उजाले खां गांव में स्थित गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मां सरस्वती की प्रतिमा का अनावरण किया। इस अवसर पर हुए हवन में अतिथियों के साथ विद्यार्थियों और अध्यापकों ने भी आहुति डाली।
प्रतिमा अनावरण समारोह की अध्यक्षता स्कूल के प्रिंसिपल सुशील बंसल ने की। विशिष्ट अतिथि सोनीपत जिला परिषद के जिला पार्षद जय सिंह मलिक, ठसका गांव स्थित श्री नंदलाला गौधाम गौशाला के अध्यक्ष डॉ. एस. एन. गुप्ता, जैन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल के. एल. दुरेजा, एस.एस.एस. जैन सभा के पूर्व अध्यक्ष वेद प्रकाश जैन रहे।
इसी के साथ कक्षा 12 के विद्यार्थियों के लिए आशीर्वाद समारोह भी आयोजित किया गया तथा कक्षा 12 के विधार्थियों को आशीर्वाद देकर उनके भविष्य की मंगल कामना की गईं ।