दिल्ली से सोनीपत में हो रहे मेट्रो के विस्तार को लेकर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के प्रधान सलाहकार डीएस ढेसी ने ली अधिकारियों की बैठक
-नाथूपुर में प्रस्तावित मेट्रो स्टेशन से कनेक्टीविटी को कमेटी गठित, 23 फरवरी से पहले साईट विजिट कर सौंपे रिपोर्ट

-नरेला से सोनीपत में 2.72 किलोमीटर होगा मेट्रो का विस्तार-डीएस ढेसी
-जिला में कुण्डली व नाथूपुर में बनाए जाएंगे मेट्रो स्टेशन
-रिठाला-नाथूपुर मेट्रो के लिए बाधाएं दूर करने को किया मंथन
सोनीपत : 13 फरवरी : दिल्ली से जिला में हो रहे मेट्रो के विस्तार को लेकर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के प्रधान सलाहकार डीएस ढेसी ने ली अधिकारियों की बैठक | सोनीपत से दिल्ली जाने वाले लोगों की सुविधा के लिए दिल्ली से जिला में हो रहे मेट्रो के विस्तार को लेकर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के प्रधान सलाहकार डीएस ढेसी ने गुरूवार को लघु सचिवालय में हरियाणा मास रैपिड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (एचएमआरटीसी), दिल्ली मैट्रो रेल कॉर्पोरेशन(डीएमआरसी) व जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक की।
प्रधान सलाहकार डीएस ढेसी ने बताया कि रिठाला-नरेला से सोनीपत में मेट्रो का 2.72 किलोमीटर का विस्तार किया जाएगा, जिसके लिए कुण्डली तथा नाथूपुर में मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे, ताकि सोनीपत से दिल्ली जाने वाले ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस सुविधा का लाभ मिल सके। उन्होंने रिठाला-नाथूपुर मेट्रो के लिए बाधाएं दूर करने को लेकर मंथन करते हुए डीएमआरसी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए जो डीपीआर बनाई है अगर उसमें कोई प्राईवेट या सरकारी जमीन अधिग्रहण करवानी है तो इसकी रिपोर्ट एचएमआरटीसी को सौंपे। इसके अलावा अगर कहीं पर सडक़, बिजली के खंभों या पेड़ों को हटाना है तो इसकी भी रिपोर्ट एचएमआरटीसी को सौंपे ताकि इन बाधाओं को समय से दूर किया जा सके और मेट्रों का कार्य समय पर पूरा हो सके।
उन्होंने नाथूपुर में प्रस्तावित मेट्रो स्टेशन से कनेक्टीविटी को लेकर एचएमआरटीसी के अधिकारियों, नगर निगम आयुक्त, एसडीएम की सदस्यता में कमेटी गठित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ये कमेटी जिला प्रशासन के संबंधित अधिकारियों के साथ 23 फरवरी से पहले साईट विजिट कर उसकी रिपोर्ट सौंपे, ताकि सोनीपत शहर से नाथूपुर में बनने वाले मेट्रों स्टेशन की कनेक्टीविटी अच्छी हो और लोगों को आने जाने में किसी प्रकार की परेशानी न हो।
इस मौके पर रोहतक उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा, एचएमआरटीसी के एडवाईजर एसडी शर्मा, नगर निगम के आयुक्त हर्षित कुमार, एसडीएम सुभाष चंद्र, डीएमआरसी से डीएम राजशेखर, डीटीपी अजमेर सहित संबंधित सभी अधिकारी मौजूद रहे।