खंडित देव मूर्ति विसर्जन एवं निस्तारण अभियान धार्मिक परंपराओं का सम्मान : डा. अशोक गिरी
गौरक्षा दल व बीपीएमएस के संयुक्त अभियान की सर्वत्र प्रशंसा

अलग-अलग स्थानों से एकत्रित खंडित देव मूर्तियों का बड़े पैमाने पर निष्पादन
भिवानी। लोगों की धार्मिक आस्था का सम्मान करते हुए गौरक्षा दल भिवानी व भिवानी परिवार मैत्री संघ दिल्ली ने विगत दिवस खंडित देव मूर्ति विसर्जन एवं निस्तार अभियान चलाया । इसके तहत विभिन्न मंदिरों व नहरों के समीप से खंडित देव प्रतिमाओं को एकत्रित किया गया और गांव पालुवास की गौशाला में हवन के उपरांत एक गड्ढे में विधिवत रूप से इनका निष्पादन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन जहरगिरी आश्रम के अंतर्राष्ट्रीय श्री महंत डा. अशोक गिरी महाराज के सान्निध्य में किया गया।
इस मौके पर श्रीमहंत डा. अशोक गिरी महाराज ने गौरक्षा दल भिवानी व भिवानी परिवार मैत्री संघ के इस अभियान की सराहना करते हुए कहा कि खंडित देव मूर्ति विसर्जन एवं निस्तारण अभियान धार्मिक परंपराओं के सम्मान के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी सराहनीय कदम है। उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म में खंडित मूर्तियों की पूजा नहीं की जाती। ऐसे में इनका विसर्जन या निस्तारण धार्मिक परंपराओं के पालन का प्रतीक है। उन्होंने नागरिकों से आह्वान किया कि वे खंडित देव मूर्तियों को बंद पड़ी नहर या पीपल के पेड़ के नीचे न फेंके, इससे धार्मिक भावनाओं को तो ठेस पहुंचने के साथ ही पर्यावरण को भी नुकसान पहुंचता है।
इस मौके पर गौरक्षा दल भिवानी के प्रधान संजय परमार ने कहा कि अक्सर देखने में आता है कि खंडित देव मूर्तियों को इधर-उधर फेंक दिया जाता है, जो कि धार्मिक भावनाओं का अपमान है। ऐसे में उन्होंने भिवानी परिवार मैत्री संघ के प्रधान राजेश चेतन की प्रेरणा से एक विशेष अभियान की शुरूआत की थी, जिसके तहत विभिन्न स्थानों से खंडित देव मूर्तियों को एकत्रित कर उनका हवन के साथ निष्पादन किया गया है। उन्होंने कहा कि खंडित मूर्तियों को अक्सर नदियों, तालाबों और अन्य जलस्रोतों में विसर्जित कर दिया जाता है, जिससे जल प्रदूषण होता है। उन्होंने नागरिकों से आह्वान किया कि वे खंडित प्रतिमाओं को फेंकने के बजाए उसके निस्तारण के लिए गौरक्षा दल भिवानी से संपर्क करें।
इस मौके पर बाबा कैलाश गिरी, बाबा घनश्याम यति, बाबा शिव गिरी, नवनीत, भिवानी परिवार मैत्री संघ दिल्ली के एनआर जैन, पूजा बंसल, बुद्धदेव आर्य, विक्रम दोतानिया, सरपंच प्रतिनिधि पालुवास रणबीर फौजी, गोपी, अंकुर, आशीष सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।