गीता विद्या मंदिर, गोहाना में कृमि मुक्ति दिवस, आशीर्वाद समारोह एवं संत रविदास जयंती का हुआ आयोजन


गोहाना : 11 फरवरी : गोहाना के गुढ़ा रोड स्थित विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षण संस्थान द्वारा संचालित गीता विद्या मंदिर, गोहाना के प्रांगण में आज संत शिरोमणि रविदास जयंती, भारत सरकार के स्वास्थ्य विभाग एवं भारत विकास परिषद द्वारा संयुक्त रूप से राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का शुभारंभ गीता विद्या मंदिर गोहाना में किया गया। इसका मूल उद्देश्य बच्चों को कृमि संक्रमण से मुक्त रखना है।
विद्यालय के प्राचार्य अश्वनी कुमार ने विद्यार्थी को संबोधित करते हुए कहा कि कृमि संक्रमण पोषक तत्वों के अवशोषण में बाधा उत्पन्न करते हैं, जिससे कृमि, एनीमिया, कुपोषण, मानसिक और शारीरिक विकास नहीं हो पाता। इसी आधार पर भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने वर्ष 2015 में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस की शुरुआत की थी।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से एस.एम.ओ. डॉ. संजय छिकारा ने अपने उद्बोधन में कहा कि भारत सरकार स्वास्थ्य विभाग की ओर से राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ आज गीता विद्या मंदिर से किया जा रहा है । यह साप्ताहिक कार्यक्रम पूरे प्रांत में 18 फरवरी तक चलने वाला है। जिसके अंतर्गत 1 से 19 साल के सभी बच्चों को कृमिनाशक एलबेंडाजोल दी जा रही है।
इस अवसर पर एस.एम .ओ. डॉ. दिनेश छिल्लर, नोडल अधिकारी डॉक्टर चक्रवर्ती शर्मा, खंड शिक्षा अधिकारी अनिल श्योराण, भारत विकास परिषद से प्रांतीय महिला संयोजिका ज्योति गोयल, सुनील कुच्छल, प्रांतीय सह संयोजक रक्तदान शाखा अध्यक्ष ललित गोयल, कोषाध्यक्ष संदीप जैन, महिला संयोजिका मानसी अरोड़ा, भारत विकास परिषद के सदस्यों में नीतू गोयल, मंजू मित्तल सीमा जैन, संजय गोयल आदि उपस्थित रहे ।
तत्पश्चात आज कक्षा दसवीं और बारहवीं में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए आशीर्वाद समारोह का भी आयोजन किया गया । जिसमे प्रबंध समिति प्राचार्य एवं आचार्य भैया- बहनों की ओर से हवन कर उन्हें बोर्ड परीक्षा में श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम लाने हेतु पुष्पवर्षा कर आशीर्वाद दिया गया। कक्षा 11वीं के विद्यार्थियों ने नृत्य एवं कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों ने अपने अनुभव कथन से विद्यालय में बिताए सुखद पलों को सांझा कर खेलों का आनंद लिया।
मंच संचालन आचार्य सोनिया जावा एवं रीना खासा के साथ सिमरन व गरिमा ने किया। संगणक आचार्य मोहित जिंदल ने बोर्ड परीक्षा से संबंधित संपूर्ण जानकारी विद्यार्थियों को प्रदान की। इस कार्यक्रम के प्रमुख आचार्या प्रियंका व पूनम पन्नू आचार्य सचिन पुनिया रहे।
प्रबंधक डॉ मनोज शर्मा ने विद्यार्थियों को आशीर्वचन देते हुए सुमधुर प्रेरक गीत के माध्यम से कहा कि आप अपने लक्ष्य निर्धारित कर सदैव बुलंदियों को छूते रहें। विद्यालय के प्राचार्य ने विद्यार्थियों को अनुशासन में रहकर ध्यान से पढ़ते हुए परीक्षा देने हेतु प्रोत्साहित किया।
आशीर्वाद देने के लिए प्रबंध समिति से अध्यक्ष तिलक राज रेहल्न, प्रबंधक डॉक्टर मनोज शर्मा, उपाध्यक्ष मनोज शास्त्री, कोषाध्यक्ष डॉक्टर मुकेश, सदस्य दिनेश तनेजा,पूजा सैनी, कमलेश भाटिया, महेंद्र भारद्वाज एवं विद्यालय के समस्त आचार्य भैया बहन उपस्थित रहे।



