Breaking NewsEducationGohanaPolitics

JLN स्कूल में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम विद्यार्थियों को दिखाया गया इंटरेक्टिव पैनल के माध्यम से ऑनलाइन

तनावमुक्त होकर करें परीक्षा की तैयारी - सुनील शर्मा

गोहाना : 11 फरवरी : गोहाना के गुढ़ा रोड स्थित जवाहरलाल नेहरू सीनियर सेकेंडरी स्कूल में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम विद्यार्थियों को इंटरेक्टिव पैनल के माध्यम से ऑनलाइन दिखाया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एम डी सुनील शर्मा जी पहुंचे । कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ सचिन शर्मा एवं सह निर्देशक राजकुमार जांगड़ा ने की तथा संयोजन उप प्राचार्य सूरत शर्मा ने किया । विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए एम डी सुनील शर्मा ने कहा कि हमें तनावमुक्त होकर परीक्षा की तैयारी करनी चाहिए । प्राचार्य डॉ सचिन शर्मा के अनुसार सभी विद्यार्थियों एवं अध्यापकों ने परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम ध्यान से सुना प्रधानमंत्री ने श्री नरेंद्र मोदी जी की हल्की-फुल्की और मजाकिया बातों पर सभी छात्र और शिक्षकों ने जोर-जोर से ठहाके भी लगाए। डॉ सचिन शर्मा ने विधार्थियों को कहा कि तनाव को सफलता में बदलना ही इस चर्चा का उद्देश्य हैं। हमें किसी भी प्रेशर को झेलने के लिए खुद को सामर्थ्यवान बनाना चाहिए। दबाव को हमें अपने मन की स्थिति से जीतना जरूरी है। किसी भी प्रकार की बात हो, हमें परिवार में भी चर्चा करनी चाहिए।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button