शहीदी-दिवस पर “इंकलाब-जिंदाबाद” को गोहाना तहसील का प्रथम वर्ल्ड-रिकॉर्ड बनाएगा गांव चिड़ाना

गोहाना : आगामी शहीदी-दिवस के अवसर पर सरपंच सन्दीप लठवाल ग्राम पंचायत चिड़ाना और ‘शहीद भगत सिंह लाइब्रेरी चिड़ाना’ के अध्यक्ष राज सिंह लठवाल की अध्यक्षता में गोहाना तहसील का प्रथम विश्व-रिकॉर्ड गांव चिड़ाना द्वारा बनाने का सर्वसम्मत निर्णय मास्टर राजेश लठवाल चिड़ाना के मार्गदर्शन में लिया गया, जो सज्जन सेवा संघ के संस्थापक-अध्यक्ष, शहीद भगत सिंह ब्रिगेड गोहाना के अध्यक्ष और शहीद भगत सिंह लाइब्रेरी चिड़ाना के संस्थापक भी हैं। “इंकलाब-जिंदाबाद” वर्ल्ड रिकॉर्ड चिड़ाना, सरकारी स्कूल में शहीद प्रतिमा का अनावरण, शहीद भगत सिंह लाइब्रेरी चिड़ाना का उद्घाटन और दैनिक लंगर रोटीबैंक कपड़ाबैंक, बस-स्टैंड, गोहाना का सातवां वार्षिकोत्सव सभी मिलकर संयुक्त रूप में ‘शहीद भगत सिंह मेला चिड़ाना’ लगाया जाएगा। इसमें विभिन्न देशभक्ति, सांस्कृतिक, शैक्षणिक और खेल प्रतियोगिताओं का भी आयोजन होगा। शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह के पौत्र और शहीद भगत सिंह ब्रिगेड के राष्ट्रीय-अध्यक्ष माननीय श्री यादवेन्द्र सिंह सन्धू मुख्य-अतिथि के रूप में आमंत्रित किए जाएंगे। शहीद परिवारों का सम्मान भी किया जाएगा। साथ में लंगर-भण्डारे और रक्तदान-शिविर की सेवा भी होगी। कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर ली गई है, जिसे अमली जामा पहनाने के लिए कमेटी सदस्यों ने कमर कस ली है।
इस मौके पर कमेटी उपाध्यक्ष हितेश शर्मा, महासचिव मास्टर कृष्ण कुमार सरोहा, सहसचिव चांद प्रजापत, कैशियर सुरेंद्र कुमार भौरिया, कार्यकारिणी-सदस्य हेडमास्टर साहिब सिंह लौहरा, मास्टर रवि कुमार बामणिया, धौला लठवाल आदि उपस्थित रहे।