घर में घुसकर गैस सिलेंडर व अन्य सामान चोरी करने की घटना में संलिप्त आरोपी को किया गिरफ्तार
चोरीशुदा सामान बरामद, न्यायालय में पेशकर भेजा जेल

गोहाना : जिले के थाना शहर गोहाना की पुलिस टीम नें घर में घुसकर गैस सिलेंडर व अन्य सामान चोरी करने की घटना में संलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी बिन्द्र पुत्र बाबूलाल निवासी गढ़ी सराय नामदार खां, गोहाना जिला सोनीपत का रहने वाला है।
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया की दिनांक 09 फरवरी को मुकेश पुत्र रामभज निवासी गोरडा जिला पानीपत नें थाना शहर गोहाना में शिकायत दी की मैंने कृष्ण कॉलोनी, गोहाना में किराए पर मकान लेकर हलवाई का काम करता हूँ जो मै दिनांक 06.02.25 को दिन में करीब 1 बजे किसी काम से बाहर गया था तथा मेरे घर कोई मौजूद नहीं था जब मै शाम को घर वापिस आया तो मेरे मकान का ताला टुटा हुआ मिला तथा मैने अपने घर का सामान चेक किया तो तीन गैस सिलेंडर जिनमे एक सिलेंडर गैस का भरा हुआ तथा दो सिलेंडर खाली थे तथा दो चुहले गायब मिले कोई नाम पता ना मालूम व्यक्ति मेरे मकान का ताला तोड़ कर दिन के समय उपरोक्त समान चोरी करके ले गया। इस घटना का भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत थाना शहर गोहाना में अभियोग दर्ज किया गया।
थाना शहर गोहाना की अनुसंधान टीम में नियुक्त सहायक उप निरीक्षक संदीप नें अपनी पुलिस टीम के साथ घटना में संलिप्त आरोपी बिन्द्र पुत्र बाबूलाल निवासी गढ़ी सराय, गोहाना जिला सोनीपत को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी से 3 गैस सिलेंडर व घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल भी बरामद कर ली हैl गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया है।