Breaking NewsGohanaरक्तदान
गोहाना में 10,11 और 12 को लगेंगे 3 रक्तदान शिविर
गोहाना :- गोहाना में सोमवार से तीन दिन रक्तदान शिविर लगेंगे। सोमवार को सोनीपत मोड़ स्थित परशुराम चौक पर भागराम ट्रस्ट द्वारा रक्तदान शिविर लगाया जाएगा। आयोजक सुरेंद्र विश्वास ने बताया कि यहां गोहाना ब्लड सेंटर द्वारा रक्त संकलन किया जाएगा। मंगलवार को प्रकाश गार्डन में आयोजित शिविर में कैबिनेट मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा रक्तदाताओं को प्रोत्साहित करेंगे। आयोजक सोनू नेहरा ने बताया कि शिविर बेटे सौगात नेहरा के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में लगाया जाएगा। शिविर में पीजीआई रोहतक की टीम रक्त संकलन करेगी। वहीं तीसरा रक्तदान शिविर बुधवार को खेड़ी दमकन गांव में स्थित बाबा तारा नाथ डेरा में लगाया जाएगा।