अवैध हथियार तस्करी की एक पूर्व की घटना में संलिप्त दुसरे आरोपी को किया गिरफ्तार, न्यायालय में किया पेश

गोहाना :-जिले की क्राईम यूनिट गोहाना की पुलिस टीम नें अवैध हथियार तस्करी की एक पूर्व की घटना में संलिप्त दुसरे आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी विकास उर्फ़ विक्की पुत्र हरपाल निवासी सांघी जिला रोहतक का रहने वाला है।
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया कि गत 07 फरवरी 2025 को क्राईम यूनिट गोहाना की अनुंसधान टीम में नियुक्त सहायक उप निरीक्षक अजय अपनी पुलिस टीम के साथ बराये गश्त पडताल सैक्टर-7, गोहाना की मार्किट में मौजुद था कि खुफिया जानकारी मिली की एक नौजवान लडका अमित उर्फ़ मित्ता पुत्र यादराम निवासी उत्तम नगर, गोहाना जिला सोनीपत जिसने नीले रंग की स्वैट सर्ट व नीले रंग की जीन्स पहन रखी है जो अपने पास अवैध हथियार लिए हुए है और कुछ देर बाद रोहतक रोड़ बाईपास गऊशाला में आएगा lअगर फौरी रेड की जाए तो अवैध हथियार सहित काबू आ सकता है। जो पुलिस टीम सुचना के आधार पर मौका के निकट पहुंची तो कुछ समय बाद एक नौजवान लड़का गोहाना शहर की तरफ से आता दिखाई दिया जो सामने खड़ी पुलिस टीम को देखकर वापिस मुडकर तेज-तेज कदमों से वापिस जाने लगा, जिसको पुलिस टीम ने शक की बिनाह पर काबू करके नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम अमित उर्फ मित्ता पुत्र यादराम निवासी उत्तम नगर, गोहाना जिला सोनीपत बतलाया। जो पुलिस टीम ने शख्स उपरोक्त की नियमानुसार तलाशी अमल में लाई तो उसकी पहनी हुई जीन्स से एक देशी पिस्तौल व एक जिन्दा रौंद बरामद हुआ था। इस घटना का शस्त्र अधिनियम के तहत थाना शहर गोहाना में अभियोग दर्ज किया गया था।
क्राईम यूनिट गोहाना की अनुसन्धान टीम में नियुक्त सहायक उप निरीक्षक विनोद ने अपनी पुलिस टीम के साथ अवैध हथियार की तस्करी की घटना में संलिप्त आरोपी अमित उर्फ़ मित्ता पुत्र यादराम निवासी उत्तम नगर, गोहाना जिला सोनीपत को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था अब अन्य आरोपियों की खोजबीन करते हुए घटना में संलिप्त दुसरे आरोपी विकास उर्फ़ विक्की पुत्र हरपाल निवासी सांघी जिला रोहतक को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार जमानत पर रिहा कर दिया गया है।