घर में घुसकर चोरी करने का प्रयास करने की घटना में संलिप्त आरोपी को किया गिरफ्तार, न्यायालय में पेशकर भेजा जेल

गोहाना :-जिले के थाना शहर गोहाना की पुलिस टीम नें घर में घुसकर चोरी करने का प्रयास करने की घटना में संलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी रोहित पुत्र विनोद निवासी सोनीपत चुंगी गोहाना जिला सोनीपत का रहने वाला है।
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया की दिनांक 08 फरवरी को रणबीर पुत्र रगबीर निवासी गोवरधन कालोनी, गोहाना जिला सोनीपत नें थाना शहर गोहाना में शिकायत दी की मेरा एक मकान गौवरधन कालोनी, गोहाना में बना रखा है और मै अपने परिवार के साथ जींद रोड राम गली (गोहाना ) में रहता हुं। मेरा गोवरधन कालोनी वाला मकान खाली पडा है जिस में मैं कभी कभार आता हुं दिंनाक 8/2/25 को मैं अपने मकान पर आया था। तो एक व्यक्ति चोरी करने कि नियत से मेरे मकान के अन्दर घुसा था जिसको मैने अपने पडोसियो की मदद से काबू करके उसका नाम पता पूछा तो अपना नाम रोहित पुत्र विनोद बतलाया औऱ कहा कि मै चोरी करने के लिए घर में घुसा था । इस घटना का भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत थाना मोहाना में अभियोग दर्ज किया गया।
थाना शहर गोहाना की अनुसंधान टीम में नियुक्त मुख्य सिपाही हरेन्द्र नें अपनी पुलिस टीम के साथ घटना में संलिप्त आरोपी रोहित पुत्र विनोद निवासी सोनीपत चुंगी गोहाना जिला सोनीपत को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया है।


