मारपीट करने की घटना में संलिप्त आरोपी को किया गिरफ्तार, न्यायालय में पेशकर भेजा जेल

गोहाना :-जिले के थाना शहर गोहाना की पुलिस टीम नें मारपीट करने की घटना में संलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी अमित उर्फ़ मित्ता पुत्र सुभाष निवासी ईसापुर खेडी, गोहाना जिला सोनीपत का रहने वाला है।
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया की दिनांक 28 दिसम्बर 2024 को शिवम पुत्र नन्द लाल निवासी जवार लाल नेहरु पार्क जीन्द रोड, गोहाना जिला सोनीपत नें थाना शहर गोहाना में शिकायत दी कि दिनांक 7-12-24 को समय करीब 6/7 बजे मै और मीटी निवासी गढी सैक्टर-7 के पास बैठ कर नशा कर रहे थे जो नशा करते करते मेरी और मीटी की कहा सुनी हो गई जो की मै वहाँ से चलने लगा तो मीटी ने अचानक मेरा रास्ता रोक कर मेरी गर्दन पर किसी तेज दार चीज से वार किया फिर मैने मार दिया मारदिया का शोर किया तो मीटी मेरे को वही छोड कर भाग गयाl इस घटना का भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत थाना शहर गोहाना में अभियोग दर्ज किया गया था l
थाना शहर गोहाना की अनुसंधान टीम में नियुक्त सहायक उप निरीक्षक दिनेश ने अपनी पुलिस टीम के साथ आरोपियों की खोजबीन करते हुए घटना में संलिप्त आरोपी अमित उर्फ़ मित्ता पुत्र सुभाष निवासी ईसापुर खेडी, गोहाना जिला सोनीपत को गिरफ्तार किया हैl गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया है।


